भारत की पहली बड़ी और सफल थ्रीडी पौराणिक एक्शन फिल्म ‘Mahavatar Narsimha’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता हासिल की है और अब दर्शकों को इसके OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि अपने एनिमेशन स्टाइल, भक्ति से भरी कहानी और ग्राफिक्स से भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
फिल्म मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक OTT रिलीज डेट का एलान नहीं किया है, लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स के मुताबिक थियेटर रिलीज के 60 दिनों के भीतर फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं. चूंकि ‘महावतार नरसिंह’ 25 जुलाई 2025 को थियेटर में रिलीज हुई थी, ऐसे में इसका OTT प्रीमियर सितंबर 2025 के आखिरी हफ्ते तक होने की उम्मीद है.
अभी तक फिल्म का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन इसकी लोकप्रियता और स्केल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म Amazon Prime Video, Netflix या JioHotstar जैसे किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी. मेकर्स द्वारा अधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है.
यह फिल्म मुख्यतः एनिमेटेड और वॉइस-बेस्ड है. इसमें कुछ बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ने आवाज दी है, लेकिन अधिकतर नामों का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है, जबकि इसका निर्माण शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने Hombale Films और Kleem Productions के बैनर तले किया है. फिल्म का विज़ुअल प्रजेंटेशन और सिनेमैटिक स्केल इसे भारतीय एनिमेशन फिल्मों से एक कदम आगे ले जाता है.
फिल्म में विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की पौराणिक कथा दिखाई गई है. कहानी उस समय की है जब हिरण्यकशिपु, एक असुर राजा, अमरता पाने के लिए भगवान विष्णु को चुनौती देता है. उसका पुत्र प्रह्लाद, विष्णु का परम भक्त होता है, और यही आस्था और अहंकार के बीच की भिड़ंत को जन्म देता है.
जब हिरण्यकशिपु की शक्ति हदें पार कर जाती है, तब भगवान विष्णु एक अनोखे रूप आधा नर और आधा सिंह यानी नरसिंह में प्रकट होते हैं और हिरण्यकशिपु का वध ऐसे करते हैं जो उसकी वरदान की शर्तों को तोड़ते बिना संभव होता है. फिल्म में धार्मिक आस्था और एडवेंचर को जबरदस्त तरीके से जोड़ा गया है, जिससे यह युवा दर्शकों और पौराणिकता प्रेमियों दोनों के लिए बेहद आकर्षक बन जाती है.
यह भी पढ़ें: फ्रिज में जम गई है मोटी-मोटी बर्फ की परतें? ज्यादातर लोग इन छिपी हुई सेटिंग से अनजान, फौरन हो जाएगा काम