OTT पर आई सस्पेंस और थ्रिलर की ‘बाप’ फिल्म, हैकिंग-बदला और जानलेवा खेल सीट से नहीं देगा उठने, महाराजा भी देख बजाएगा ताली

Updated on 03-Jan-2026

अगर आपको सर्दियों की ठंडी रातों में रजाई में दुबक कर एक रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर फिल्म देखना पसंद है तो आपके लिए एक शानदार खबर है. OTT पर एक जबरदस्त फिल्म आ गई है. तेलुगु ड्रामा थ्रिलर को लोगों ने थिएटर में काफी पसंद किया था. अब इसको आप घर बैठे अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं.

‘100 डेज ऑफ लव’ जैसी रोमांटिक फिल्म बनाने वाले निर्देशक जेनूस मोहम्मद ने इस बार एक डार्क सस्पेंस थ्रिलर के साथ यू-टर्न लिया है. Aadhi Pinisetty और मैडोना सेबेस्टियन स्टारर यह फिल्म बदले, हैकिंग और एक हाई-स्टेक्स गेम की कहानी है जो आपको सीट से उठने नहीं देगी. आइए आपको इसकी सारी डिटेल्स बताते हैं.

OTT रिलीज डिटेल्स

अगर आप थिएटर में इस फिल्म को मिस कर गए थे, तो अब आपके पास इसे घर बैठे देखने का मौका है. यह फिल्म अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. फिल्म का डार्क टोन और सस्पेंस इसे इन सर्दियों में देखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.

फिल्म की कहानी

‘ड्राइव’ की कहानी एक सामान्य बदले की कहानी नहीं है; यह तकनीक और मानवीय भावनाओं का एक जटिल मिश्रण है. फिल्म की कहानी एक हाई-प्रोफाइल मीडिया टाइकून (आधी पिनिसेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपने करियर के शिखर पर है, लेकिन उसकी जिंदगी में एक भूचाल आने वाला है.

वह हैकर्स के एक समूह का निशाना बन जाता है. उसे एक ऐसे खेल में जबरदस्ती शामिल किया जाता है जहां दांव पर उसकी और उसके प्रियजनों की जान लगी है. हैकर्स के आदेशों का पालन करना उसकी मजबूरी बन जाती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, घटनाएं आपस में उलझती जाती हैं. आधी को पहेली सुलझानी है और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे एक व्यक्ति पीक इमोशन्स से गुजरता है और कैसे बदला लेने का जुनून सब कुछ बदल देता है.

स्टार कास्ट और क्रू

फिल्म की सफलता के पीछे इसके बेहतरीन कलाकार और क्रिएटर हैं. फिल्म का निर्देशन और लेखन जेनूस मोहम्मद ने किया है. उनकी पहली फिल्म ‘100 डेज ऑफ लव’ एक सॉफ्ट रोमांस थी, लेकिन ‘ड्राइव’ के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि वे थ्रिलर जॉनर में भी माहिर हैं. आधी पिनिसेट्टी ने मीडिया टाइकून के रूप में एक इंटेंस परफॉर्मेंस दी है, जबकि मैडोना सेबेस्टियन ने उनका बखूबी साथ दिया है. सपोर्टिंग कास्ट में आनंद रवि, राजा चेम्बोलु, कमल कामराजू और अनीश कुरुविला ने कहानी को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है.

रिसेप्शन और सीक्वल की खबर

अक्सर फिल्में अपने प्रमोशन के दम पर चलती हैं, लेकिन ‘ड्राइव’ ने अपनी कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीता है. बिना किसी बड़े प्रचार के फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. सस्पेंस और ट्विस्ट्स ने इसे हिट बना दिया है. फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे भाग की भी घोषणा कर दी है. यानी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, सस्पेंस का अगला अध्याय जल्द ही खुलेगा.

यह भी पढ़ें: OTT पर साल 2025 की 5 टॉप धमाकेदार सीरीज, देखकर झन्ना गया लोगों का दिमाग, आज ही देख लें वर्ना पड़ेगा पछताना

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :