Latest OTT Releases This Week: त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है, और ऐसे में पूरे परिवार के साथ स्क्रीन टाइम बिताना बनता है. इस वीकेंड Netflix से लेकर Prime Video, Zee5 और JioHotstar पर कई नई कहानियां आपका इंतजार कर रही हैं. आइए आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली टॉप वेब-सीरीज के बारे में बता रहे हैं.
कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 6 अगस्त 2025
Jenna Ortega एक बार फिर बनी हैं Wednesday Addams, अपनी अजीब दुनिया और अंधेरे रहस्यों के साथ Nevermore Academy में लौटते ही नए खतरे सामने हैं और पर्सनल रिलेशनशिप्स अब पहले से भी ज्यादा उलझे हुए अगर आपको डार्कनेस पसंद है तो इस सीरीज को मिस न करें.
कहां देखें: Prime Video
रिलीज डेट: 6 अगस्त 2025
Eddie Murphy और Pete Davidson एक आर्म्ड ट्रक ड्राइवर की भूमिका में हैं, जिनकी लाइफ तब बिखर जाती है जब Keke Palmer की लीडरशिप वाला गैंग उन पर हमला करता है. यह सिर्फ पैसों की चोरी नहीं, इसमें प्लान है बड़ा, ट्विस्ट्स हैं भारी. इसको देखने का प्लान आप बना लें.
कहां देखें: SonyLiv
रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
1990 के दशक की राजनीतिक हलचल में डूबी कहानी, जिसमें दो दोस्तों की दोस्ती सत्ता की दौड़ में दुश्मनी में बदल जाती है N. Chandrababu Naidu और YS की राइवलरी से प्रेरित इस शो में पावर, पॉलिटिक्स और पर्सनल टकराव का तगड़ा डोज़ है
कहां देखें: Prime Video
रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
Robert Pattinson एक ऐसे आम आदमी की भूमिका में जो स्पेस कॉलोनाइजेशन मिशन में फंस जाता है. खास बात है कि वह हर बार मरने के बाद रीप्रिंट हो जाता है. जिंदगी अब उसकी नहीं रही, एक कॉर्पोरेट एसेट बन गई है.
कहां देखें: JioHotstar
रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
प्यार की वो कहानियां जो बहुत कुछ सिखा जाती हैं, धोखा, लालच और डार्क सीक्रेट्स के साथ इस एंथोलॉजी में रोमांस और क्राइम का ऐसा कॉकटेल है जो आपको झकझोर देगा.
कहां देखें: Amazon MX Player
रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
बिहार के एक काल्पनिक शहर में पॉलिटिक्स, पावर और पागलों वाले परिवार की इस कहानी में हर कैरेक्टर अपने आप में जंग है डार्क कॉमेडी और देसी ड्रामा का जबरदस्त मेल आपको इसमें देखने को मिलेगा.
कहां देखें: Prime Video
रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
गलती से विदेशी जलक्षेत्र में जा पहुंचे मछुआरों की कहानी, जो अब जेल में हैं. उनके संघर्ष में दोस्ती, उम्मीद और आज़ादी की एक नई परिभाषा मिलती है.
कहां देखें: Zee5
रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
यह जमीन की लड़ाई, गांव का माहौल और प्यार की प्यारी सी कहानी है. Parshi और Anitha की इस सीरीज में इमोशन और ह्यूमर का जबरदस्त बैलेंस है.
कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 13 अगस्त 2025
इस शो में दिखाया गया है कि चार दोस्तों को लॉटरी लगती है. लेकिन पैसा उनकी ज़िंदगी को आसान नहीं, मुश्किल बना देता है.
कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 13 अगस्त 2025
1970 के दशक में, एक भारतीय जासूस दुश्मन देश के एजेंट से भिड़ता है. मकसद: एक खतरनाक न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकना है. अगर आप 15 अगस्त से पहले देशभक्ति वाली फिल्म देखना चाह रहे हैं तो आप इसको अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!