इस साल की सबसे मजेदार फिल्मों को अगर आप थ्रिएटर पर देखने से रह गए हैं, तो यह खुशखबरी आपके लिए है क्योंकि अब इस बार की सबसे धमाकेदार फिल्मों में अगर बात की जाए तो सैयारा इस साल की सबसे क्रेज़ में रहने वाली इमोशनल मूवी बन गई है, साथ ही मेट्रो इन दिनों, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 ने भी थ्रीएटर पर काफी धमाल मचा दिया था. ठीक वैसे ही ये फिल्में OTT पर भी उतना ही एंटरटेन करने आ रही हैं. जिसमें इमोशन्स, फन और रोमांस का भरपूर मिश्रण होगा. तो यहां जान लें की कौन सी फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है.
इस साल बॉलीवुड ने बॉक्स ऑफिस में काफी दमदार परफॉर्मेंस दी है जिससे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिस तरह से अब तक सैयारा मूवी का इमोशन, मेट्रो इन दिनों की मस्ती, सन ऑफ सरदार 2 की कॉमेडी, धड़क 2 के रोमांस ने थ्रिएटर को फैंस से भर दिया ठीक उसी तरह OTT पर भी अपना जलवा बिखेरने ये चारों मूवीज अपने फैंस के बीच आ रही हैं, जो कि ऑडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वहीं अगर बात की जाए इन मूवीज की तो अनुराग वासू की मेट्रो इन दिनों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था, ऐसे ही मोहित सूरी की सैयारा मूवी ने थियेटर को फैंस से भर दिया है. वैसे ही सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 ने भी सारा क्रेज़ जीत लिया है, और अब ये OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं.
इस मूवी के मुख्य किरदार अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी वाली लव स्टोरी ने सभी के दिलों को छू लिया है. यश राज की डायरेक्टिड यह फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी थी, जो कि एक सक्सेसफुल ब्लॉकबस्टर मूवी रही है और अब उतना ही कमाल करने यह फिल्म OTT पर भी रिलीज होने वाली है. हालांकि इस मूवी के OTT पर रिलीज होने की कोई डेट फिक्स नहीं हुई है. लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सितंबर के महीने से पहले रिलीज हो सकती है.
यह एक स्पिरिचुअल मूवी है जो अनुराग वासू की रियल लाइफ पर बेस्ड करके बनाई गई है. हालांकि यह फिल्म उतना क्रेज़ नहीं ले पाई लेकिन जिस तरह से इस मूवी को रिव्यूज मिले हैं उन्हें देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि यह फिल्म OTT पर एक अच्छा रिस्पॉन्स देगी. इस फिल्म की कास्टिंग में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली ख़ान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फ़ज़ल, फातिमा सना शेख़, नीना गुप्ता और अनुपम खेर शामिल हैं. साथ ही इस मूवी को लेकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूवी OTT पर सितंबर के महीने से पहले रिलीज हो सकती है.
यह मूवी एक ऐसी इमोशनल मूवी है जिसकी काफी इमोशनल एंडिंग हुई है. इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. साथ ही इसमें धरमा प्रोडक्शन ने डायरेक्शन दिया है. इस मूवी में यह दिखाया गया है कि एक लड़का जो लॉ की तैयारी कर रहा है और उसकी लवर को समाज की बंदिशें काफी प्रभावित करती हैं. इस मूवी को लेकर यह कयास लगाई जा रही है कि यह 12 से 26 सितंबर के बीच रिलीज हो सकती है.
यह मूवी काफी कॉमेडी के सीन से भरी हुई है. इस मूवी में अजय देवगन यानी जस्सी, साथ में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा और मुकुल देव ने कास्टिंग की है. यह फिल्बॉम क्स ऑफिस पर बिल्कुल ब्लॉकबस्टर रही है. अब इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म OTT पर सितंबर के बाद ही रिलीज होगी.