Survival movies-web-series like Kaala Paani
Movies-Series Like Kaala Paani: साल 2023 में Netflix पर आई सर्वाइवल ड्रामा वेब सीरीज Kaala Paani ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली। लीड रोल में देखे जाने वाले मोना सिंह और सुकान्त गोयल आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस सीरीज में और भी जान डाल दी।
काला पानी की कहानी एक रहस्यमयी बीमारी के बारे में है जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में फैलने लगती है। इस बीमारी के इलाज की खोज और सर्वाइवल की लड़ाई को इस वेब सीरीज में गहराई से दिखाया गया है। इसे IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली है जिससे भी यह साफ है कि इस सीरीज को कितना ज्यादा पसंद किया गया है।
अगर आपको भी काला पानी बेहद पसंद आई थी और उसी के जैसी दूसरी सर्वाइवल फिल्में और सीरीज तलाश रहे हैं, तो अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं। यहां हम आपके लिए ऐसी ही टॉप 4 दमदार सर्वाइवल मूवी-सीरीज लेकर आए हैं जो उम्मीद है कि आपको काला पानी जितनी ही पसंद आएंगी।
मुंबई डायरीज़ 26/11 एक मेडिकल थ्रिलर सीरीज है। यह 26 नवंबर, 2008 की मनहूस रात को हुए मुंबई आतंकवादी हमलों और बॉम्बे जनरल अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के बारे में है जो उस संकट से लड़े। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी बना है जो पहले सीजन के 6 महीने बाद सेट है और वह मुंबई बाढ़ के बारे में है। इस सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
सर्वाइवल ड्रामा की लिस्ट में राजकुमार राव की Trapped तो होनी ही चाहिए। इसमें एक कॉल सेंटर में काम करने वाले व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो गलती से खुद को अपने घर में बंद कर लेता है। उसे बिना खाने, पानी और बिजली के वहां जिंदा रहने और वहां से बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
इस वेब सीरीज में आपको सर्वाइवल की एक झिंझोड़ देने वाली कहानी देखने को मिलेगी। यह कहानी 2 दिसंबर, 1984 की एक सच्ची घटना पर बनी है जब भोपाल में भयानक जहरीली गैस लीक हुई थी। ऐसे में रेलवे वर्कर्स ने अनगिनत लोगों को बचाने के लिए कैसे अपनी जिंदगियां खतरे में डाल दीं यह आप इस सीरीज में देखेंगे। ‘द रेलवे मेन’ Netflix पर स्ट्रीम हो रही है।
स्क्विड गेम के बारे में तो कौन नहीं जानता, इस सीरीज के खतरनाक खूनी खेल देखकर तो बेशक आप भी डर से सहम जाएंगे। यह साउथ कोरिया की एक सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज है जिसमें 456 लोग एक बहुत बड़े कैश प्राइस के लिए बच्चों के खेल खेलने के लिए राज़ी हो जाते हैं, लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आता है जब ये खेल उनके लिए जानलेवा बन जाते हैं। इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung के इस फोल्डेबल फोन पर हो रही डिस्काउंट ऑफर्स की बौछार, डील देख खरीदने टूट पड़ी जनता