कुछ प्रेम कहानियां शोर नहीं मचातीं, लेकिन चुपचाप दिल में उतर जाती हैं। हम ऐसा ही कुछ Tere Ishq Mein और Saiyaara के साथ देख चुके हैं। हालांकि, साउथ की एक अन्य फिल्म भी इस लिस्ट में अब जुड़ चुकी है। इस फिल्म का नाम Ithiri Neram है, यह एक ऐसी मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के देखने के लिए उपलब्ध हो चुकी है। यह फिल्म दो पुराने कॉलेज लवर्स की कहानी बताती है, जो आठ साल बाद एक ही रात में फिर आमने-सामने आ जाते हैं। आइए जानते है कि आप इस फिल्म को कहाँ देख सकते हैं, इसकी स्टार कास्ट में कौन कौन है और इसे आखिर आपको क्यों देखना चाहिए।
Ithiri Neram को Vishal Shakti ने लिखा है और यह फिल्म रोमांस, थोड़ी कॉमेडी और भावनाओं की गहराई को बेहद ईमानदारी से पेश करती है। कहानी के सेंटर में ऐसे दो लोग हैं, जिनके बीच कभी प्यार था, लेकिन वक्त और हालात उन्हें अलग ले गए। अब सालों बाद, जब वे फिर मिलते हैं, तो बीते हुए कल अपने-आप सामने आ जाते हैं।
यह फिल्म अब एक्सक्लूसिव तौर पर OTT प्लेटफॉर्म SunNXT पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों को एक्टिव सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। अगर आपके पास यह है तो आप अभी इस साउथ की रोमांटिक फिल्म को देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी पॉडकास्ट होस्ट अनिश के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार निभाया है Roshan Mathew ने। अनिश दोस्तों के साथ रीयूनियन और ड्रिंक्स की प्लानिंग में लगा होता है, तभी उसे अपनी एक्स-लवर अंजना का फोन आता है। अंजना, जिसका किरदार Zarin Shihab ने निभाया है, शहर छोड़ने से पहले अनिश से मिलना चाहती है।
दोनों की मुलाकात के बाद एक बार फिर से बातचीत शुरू होती है। जैसे-जैसे रात आगे बढ़ती है, दोनों ड्राइव पर निकलते हैं, पुराने पलों को याद करते हैं और उन सवालों से टकराते हैं, जिन्हें सालों से टालते आए थे। लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है, जब ज्यादा शराब पीने के बाद हालात बिगड़ जाते हैं और दोनों को ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं, जो उनके भविष्य को बदल सकते हैं।
फिल्म का निर्देशन Prasanth Vijay ने किया है। लीड रोल्स के अलावा फिल्म में Nandhu, Jeo Baby, Anand Manmadhan, Akhilesh GK जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म का म्यूज़िक Basil CJ ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी Rakesh Dharan ने संभाली है, जो रात की कहानी को विजुअली सॉफ्ट और इंटिमेट टोन देता है।
Ithiri Neram 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां इसे एवरेज प्रतिक्रिया मिली। हालांकि यह कोई बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट नहीं बनी, लेकिन डिजिटल रिलीज के बाद यह उन दर्शकों को ज्यादा अपील कर सकती है, जो साइलेंट रोमांस और बातचीत-आधारित कहानियां पसंद करते हैं। फिल्म की IMDb रेटिंग 6.2/10 है, जो इसे एक डिसेंट वॉच बनाती है।
अगर आप ड्रामा या बड़े ट्विस्ट की बजाय सादगी, रिश्तों की परतें और एक रात में बदलते एहसास वाली एक फिल्म देखना चाहते हैं तो Ithiri Neram आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। अगर आप Tere Ishq Mein और Saiyaara को देख चुके हैं तो आपको यह फिल्म भी बेहद पसंद आने वाली है?
यह भी देखें: हॉरर थ्रिलर और फैमिली ड्रामा का फुल-ऑन मसाला, ओटीटी पर आईं 2 नई हिंदी फिल्में, एक में सोनाक्षी सिन्हा