अगर आपको हॉरर, डर और सस्पेंस का ऐसा कॉम्बिनेशन चाहिए जो सिर्फ किसी को भी डराए ही नहीं बल्कि दिमाग के अंदर तक उतर जाए, तो Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज़ अंधेरा आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह कोई आम हॉरर शो नहीं है, बल्कि एक स्लो-बर्न सुपरनैचुरल थ्रिलर कही जा सकती है, जो मुंबई जैसी चमकदार महानगरी के पीछे छिपे उस अंधेरे को सामने लाती है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। इस सीरीज़ की सबसे बड़ी ताकत इसका माहौल है। इसका मतलब है कि इस फिल्म में आपको डर का माहौल शुरू से नहीं मिलता है, बल्कि धीरे-धीरे आपके भीतर बैठ जाता है। यही वजह है कि कई दर्शकों ने इस वेब सीरीज को बिना किसी शोर-शराबे के लंबे समय के हॉरर के साथ जोड़ा है।
कहानी घूमती है मुंबई शहर के इर्द-गिर्द, जहाँ एक रहस्यमयी और अलौकिक ताकत लोगों को अपना शिकार बना रही है। इस अंधेरे से लड़ने के लिए सामने आते हैं।
एक निडर पुलिस इंस्पेक्टर, और एक मेंटली परेशान मेडिकल स्टूडेंट
इन दोनों की राह एक लापता लड़की के केस से टकराती है, जो धीरे-धीरे एक बड़े और खौफनाक सच की ओर इशारा करता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह सिर्फ भूत-प्रेत की कहानी नहीं रह जाती, बल्कि डिप्रेशन, ट्रॉमा, डर और इंसानी कमजोरियों को भी छूती है।
अगर आप इस वेब सीरीज को देख रहे हैं तो आपको अपने आप ही कुछ सवाल अपने दिमाग में महसूस हो सकते हैं, इसमें से पहला है कि आखिर क्या बाहर का डर सही है, या असल डर दिमाग के अंदर होता है? इस सवाल का जवाब आपको इस वेब सीरीज को देखकर मिल सकता है। आपको इस हफ्ते अंधेरा को जरूर देखना चाहिए, ऐसा करके आप इस फिल्म का नाम के बारे में और इस फिल्म के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर पाने वाले हैं।
इस वेब सीरीज़ को गौरव देसाई ने क्रिएट किया है इसका निर्देशन राघव दार ने किया है। कलाकारों की बात करें इस वेब सीरीज को प्रिया बापट – पुलिस इंस्पेक्टर के दमदार रोल में, करणवीर मल्होत्रा – उलझे हुए मेडिकल स्टूडेंट के किरदार में, प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला आदि कलाकारों ने ज्यादा प्रभावी बनाया है। अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपको इसे Amazon Prime Video पर जाकर अभी के अभी देख लेना चाहिए। आइए अब सपोर्टिंग रोल्स वाले किरदारों को भी देख लेते हैं। सपोर्टिंग कास्ट में वत्सल शेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी जैसे कलाकार कहानी को और मजबूत बनाते हैं।
जंप स्केयर पर निर्भर नहीं है, शहरी हॉरर + साइकोलॉजिकल थ्रिल का जबरदस्त मेल है, रियल लाइफ ट्रॉमा और मानसिक डर की झलक देखने को मिलती है, मुंबई की चमक के पीछे छिपा अंधेरा ये तो अभी तेरे नाम से हटा दिया है। अगर आपको atmospheric horror, माइंड-बेंडिंग थ्रिलर और सस्पेंस पसंद है, तो यह सीरीज़ आपको निराश नहीं करेगी।
IMDb पर अंधेरा को 6.0/10 की रेटिंग मिली है, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज इससे कहीं ज्यादा है। कई लोगों ने इसे ‘कमर्शियल हॉरर से अलग, क्लास वाला डर’ बताया है। पहले सीजन के बाद अब सीजन 2 का इंतज़ार भी शुरू हो चुका है, जिसकी उम्मीद 2026 की शुरुआत में की जा रही है।