best horror thriller The Texas Chain Saw Massacre
OTT पर इस समय हॉरर फिल्मों को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस समय OTT पर हजारों की संख्या में हॉरर थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज आदि को देखा जा सकता है। इस समय OTT कंटेन्ट दर्शकों को काफी भा रहा है। अगर आप एक बेहतरीन और सबसे दमदार हॉरर थ्रिलर फिल्म को देखना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में आज बताने वाले हैं, इसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी कुछ सुना होगा। आइए आज हम आपको इस सस्पेंस हॉरर थ्रिलर फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी IMDb रेटिंग भी बेहतरीन है, इसे 10 में से 7.4 रेटिंग मिली है। इसके अलावा इसे आप इस समय आसानी से OTT Platform पर देख सकते हैं।
अगर आप वाकई एक दमदार हॉरर थ्रिलर देखना चाहते हैं तो हम जिस फिल्म के बारे में आपको बताने वाले हैं, उसके बारे में आपने शायद ही पहले सुना होगा। इस फिल्म का नाम The Texas Chain Saw Massacre है। इस फिल्म में देखा जा सकता है कि कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे पता चलता है कि 5 युवक एक यात्रा पर निकलते हैं। हालांकि, जैसे ही वह अपनी इस यात्रा पर आगे बढ़ते हैं तो इसमें एक भयानक मोड आ जाता है। सभी एक फार्म हाउस में फंस जाते हैं, इसके बाद जय होता है, उसे देखकर आप सिहर उठने वाले हैं। आपने ऐसा कुछ पहले नहीं देखा होगा। इन सभी के साथ यहाँ जो कुछ होता है, वह नरक से कम नहीं है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फिल्म को 1974 में रिलीज किया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने सालों पुरानी फिल्म आज कौन देखने वाला है? मैं आपसे इतना ही कहूँगा कि अगर आप वाकई सस्पेंस और हॉरर थ्रिलर का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इस फिल्म को देखना चाहिए।
आपको जानकारी दे देते हैं कि The Texas Chain Saw Massacre को Tobe Hooper ने निर्देशित किया है। इसके अलावा इस फिल्म में आपको मर्लिन बर्न्स, एलन डेंजिगर, पॉल ए पार्टिन विलियम वाइल और टेरी मैकमिन आदि नजर आने वाले हैं। न सभी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काम किया है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे अचानक ही कब्रों की लूट की खबर से इलाके में डर बढ़ जाता है। ऐसे में एक परिवार अपने दादा की कब्र को देखने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में उन्हें सड़क पर एक व्यक्ति नजर आता है तो वह उसे लिफ्ट दे देते हैं। वह व्यक्ति बहुत ही अजीब था। इतने में परिवार के लोगों को यह समझ आता कि वह कौन है इतने में वह परिवार के एक जन को चाकू मार देता और अपने परिवार के साथ साथ अपने बूचड़खाने के बारे में भी यात्रा पर निकल उस परिवार को बताता है।
इसके बाद कहानी में जो उतार चढ़ाव आते हैं, वह देखते ही बनते हैं। कहानी अचानक ही एक भयावह मोड़ ले लेती है। इसके बाद यह व्यक्ति हो करता है उसे शब्दों में बताना सही नहीं होगा, आप इस फिल्म को देखकर अपने आप ही तय कर सकते है कि आखिर यह फिल्म कैसे है और आपको यह पसंद आई की नहीं।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 और Nord CE5 की भारत में धमाकेदार एंट्री, मिलती है 7100mAh तक की बैटरी, इतना है प्राइस