Gullak की बाप है ये नई मूवी, हर मिडिल क्लास की कहानी करती बयां, साथ में हंसाएगी और रुलाएगी भी, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Updated on 25-Dec-2025

कुछ समय पहले Gullak वेब-सीरीज आई थी. जिसको लोगों ने खूब पसंद किया. यह हर मिडिल क्लास घर की कहानी दिखाता है. इसमें गुल्लक के नजरिए से कहानी को बताने का अंदाज भी काफी हटके लगा. अब गुल्लक जैसी ही एक और फिल्म आ गई है. इस फिल्म को IMDb पर भी तगड़ी रेटिंग मिली है.

आम आदमी की जिंदगी भी सैलरी आने और सैलरी खत्म होने के बीच की तारीखों को गिनते हुए गुजरती है. क्या आपने भी कभी अपने बच्चों की खुशी के लिए अपने किसी पुराने सपने को अलमारी में बंद किया है? अगर आपका भी जवाब हां है तो फिर यह फिल्म बिल्कुल आपके लिए ही बनी है. जो आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी.

हम बात कर रहे हैं ZEE5 पर रिलीज हुई नई फिल्म ‘Middle Class’ की. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बम सबकी अपनी कहानी है. 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, यह फिल्म अब 24 दिसंबर से आपके ड्राइंग रूम में दस्तक दे चुकी है. मुनीशकांत और विजयलक्ष्मी अभिनीत यह फिल्म उस ‘मध्यमवर्गीय’ जद्दोजहद को दिखाती है जहां सपने देखना भी एक जोखिम लगता है. 9 की दमदार IMDb रेटिंग के साथ, यह फिल्म साबित करती है कि अच्छी कहानी के लिए बड़े बजट की नहीं, बल्कि बड़े दिल की जरूरत होती है.

बजट में कैद सपने

फिल्म का ताना-बाना एक मध्यमवर्गीय परिवार के इर्द-गिर्द बुना गया है. कहानी का कोर थीम यह है कि कैसे एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति को अपना हर फैसला अपनी सीमित आय के तराजू पर तौलना पड़ता है.

फिल्म दिखाती है कि अगर वे सपने देखने की हिम्मत करते हैं और उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं, तो उनके पास जो कुछ भी है, उसे खोने का जोखिम हमेशा बना रहता है. दूसरी तरफ, आपके सपने आपका इंतजार कर रहे होते हैं कि आप भीड़ से कुछ अलग करें.

इस ‘मिडल-क्लास जॉनर’ में बने रहने और जीवित रहने के लिए उन्हें कई बलिदान करने पड़ते हैं. फिल्म में एक बहुत ही खूबसूरत संदेश है कि “भौतिकवादी होना कोई स्टेटस नहीं है, बल्कि सिर्फ एक अतिशयोक्ति है.”

अक्सर ऐसी फिल्में बहुत भारी या दुखद हो जाती हैं, लेकिन ‘Middle Class’ की खासियत इसका संतुलन है. इसमें हास्य है जो आपको गुदगुदाएगा और दिल को छू लेने वाले पल हैं जो आपकी आंखें नम कर देंगे. यह दिखाता है कि बजट कम होने का मतलब खुशियां कम होना नहीं है.

उम्मीद की किरण

फिल्म का ट्रेलर एक मध्यमवर्गीय परिवार की सच्ची भावनाओं में लिपटा हुआ है. यह दिखाता है कि कैसे वे दुनिया की सच्चाइयों के साथ अपनी इच्छाओं को संतुलित करते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि वे जीवन को उस तरह जीते हैं जैसा कि जरूरी है, न कि जैसा वे चाहते हैं. कहानी घर-गृहस्थी और रोजमर्रा की चुनौतियों के साथ आगे बढ़ती है. यह आपको महसूस कराता है कि यह किसी और की नहीं, बल्कि आपके पड़ोसी या खुद आपकी कहानी है.

कॉमेडी से परे मुनीशकांत

इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी कास्टिंग है. आमतौर पर अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले मुनीशकांत ने यहां एक बहुत ही गंभीर और जिम्मेदार भूमिका निभाई है. एक आम आदमी की बेबसी और उम्मीद को उन्होंने अपनी आंखों से बयां किया है. लंबे समय बाद पर्दे पर लौटीं विजयलक्ष्मी ने एक गृहिणी के किरदार में जान फूंक दी है.

राधा रवि जैसे दिग्गज और काली वेंकट जैसे मंझे हुए कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल्स में फिल्म को मजबूती दी है. उनकी एक्टिंग फिल्म को और भी रियलस्टिक बनाती है.

कब और कहां देखें?

अगर आप सिनेमाघर नहीं जा पाए थे, तो अब कोई बहाना नहीं चलेगा. यह फिल्म 24 दिसंबर, 2025 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गई है. आप इसे ZEE5 पर देख सकते हैं. यह छुट्टियों के मौसम में परिवार के साथ बैठकर देखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे कोटा फैक्ट्री! OTT पर आ गई एक और जबरदस्त वेब-सीरीज, देखकर याद आ जाएंगे एग्जाम के दिन

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :