TVF (The Viral Fever) ने भारतीय वेब सीरीज़ की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘गुल्लक’ जैसी सीरीज़ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। हाल ही में TVF ने ‘ग्राम चिकित्सालय’ टाइटल के साथ एक और शानदार सीरीज़ पेश की है, जिसमें अमोल पाराशर ने डॉ. प्रभात की भूमिका निभाई है। यह सीरीज़ एक युवा डॉक्टर की कहानी है जो शहर की आरामदायक नौकरी छोड़कर एक दूर दराज गांव में चिकित्सा केंद्र को दोबारा शुरू करने की कोशिश करता है।
अगर आपने ‘Gram Chikitsalay’ देख ली है और इससे मिलती-जुलती कुछ और बेहतरीन कॉमेडी सीरीज़ की तलाश में हैं, तो TVF की ये 5 वेब सीरीज़ जरूर देखें:
कहां देखें: Prime Video
“देख रहा है बिनोद” डायलॉग वाली ‘पंचायत’ के बारे में तो बच्चा-बच्चा जानता है, क्योंकि इसने अपनी सादगी और कॉमेडी से हर किसी के दिल में एक खास जगह बना ली है। यह सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जो नौकरी की तलाश में एक गांव के पंचायत सचिव की नौकरी स्वीकार करता है। गांव की रोजमर्रा की समस्याओं और हास्यपूर्ण घटनाओं के बीच, यह सीरीज़ ग्रामीण जीवन की सादगी और चुनौतियों को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। अब तक इसके तीन सीज़न आ चुके हैं और चौथा सीज़न 2 जुलाई को रिलीज होने वाला है। अगर आपने अब तक पंचायत नहीं देखी है तो आपको बता दें कि आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है। यह एक मस्ट-वॉच है!
कहां देखें: Netflix
‘कोटा फैक्ट्री’ भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज़ है, जो कोटा में IIT की तैयारी कर रहे छात्रों के जीवन को दर्शाती है। वैभव नाम का छात्र की कहानी, उसके संघर्ष और ‘जीतू भैया’ जैसे प्रेरणादायक टीचर के साथ उसके संबंधों को यह सीरीज़ गहराई से दिखाती है।
कहां देखें: Prime Video
‘एस्पिरेंट्स’ UPSC की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी है, जो दिल्ली के राजेंद्र नगर में अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करते हैं। यह सीरीज़ दोस्ती, संघर्ष और सफलता की राह में आने वाली चुनौतियों को प्रभावी ढंग से पेश करती है।
कहां देखें: SonyLIV
‘गुल्लक’ मिश्रा परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी और उनके आपसी संबंधों की कहानी है। यह सीरीज़ मिडल क्लास भारतीय परिवारों की भावनाओं, संघर्षों और खुशियों को सरलता और सच्चाई के साथ दिखाती है।
कहां देखें: Prime Video
‘परमानेंट रूममेट्स’ एक लिव-इन कपल, मिकेश और तान्या की कहानी है, जो शादी के फैसले को लेकर दुविधा में हैं। यह सीरीज़ मॉडर्न रिश्तों, उनके उतार-चढ़ाव और समझौतों को हास्य और संवेदनशीलता के साथ पेश करती है।
TVF की ये सभी वेब सीरीज़ भारत के युवाओं और पारिवारिक जीवन के कई पहलुओं को जिंदा दिली से दर्शाती हैं। अगर आप ‘Gram Chikitsalay’ जैसी और सीरीज़ देखना चाहते हैं, तो ये विकल्प आपके लिए परफेक्ट होंगे।
यह भी पढ़ें: अरे वाह, आ गया चिप वाला ई-पासपोर्ट! जानें कैसे करेगा काम/ आपके पुराने पासपोर्ट का अब क्या होगा?