बॉलीवुड स्टार्स इमरान हाशमी और यामी गौतम पहली बार एक साथ एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है, जो 1985 के चर्चित शाह बानो केस से प्रेरित बताई जा रही है. यह वही मामला था जिसने भारत में महिलाओं के अधिकार और न्याय को लेकर गहरी बहस छेड़ दी थी. लंबे समय तक रिलीज को लेकर चल रही अटकलों के बीच अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, ‘हक’ 2 जनवरी 2026 से Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी. OTTPlay की रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के साथ दुनियाभर के दर्शक इस संवेदनशील कहानी से जुड़ सकेंगे और महिलाओं के अधिकारों और कानून के बीच के टकराव पर चर्चा कर पाएंगे.
‘हक’ की कहानी शाज़िया बानो (यामी गौतम) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका पति अब्बास (इमरान हाशमी) उसे और बच्चों को छोड़ देता है. इसके बाद शाज़िया अपने हक़ और बच्चों के भरण-पोषण के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाती है. उसका यह संघर्ष न केवल व्यक्तिगत न्याय की लड़ाई है, बल्कि उस सामाजिक और कानूनी प्रणाली पर सवाल उठाता है, जहां धार्मिक कानून और सेक्युलर न्याय आपस में टकराते हैं. फिल्म में शीबा चड्ढा, एस. एम. जहीर, वर्तिका सिंह और डेनिश हुसैन भी अहम भूमिकाओं में हैं.
‘हक’ के अलावा इमरान हाशमी और यामी गौतम की और भी कई शानदार फिल्में दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, जिन्हें आप इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, सन्न हो जाएगा दिमाग
‘चोर निकल के भागा’ एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म है जिसमें यामी गौतम और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक एयर होस्टेस और उसके प्रेमी की है जो एक चोरी का प्लान बनाते हैं, लेकिन फ्लाइट में अचानक हाइजैक की घटना सब कुछ बदल देती है. निर्देशन अजय सिंह ने किया है और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. दर्शकों और समीक्षकों से सराहना पाने वाली इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.2 है.
फिल्म विकी डोनर एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विकी अरोड़ा नाम का नौजवान एक स्पर्म डोनर बन जाता है और उसकी ज़िंदगी अप्रत्याशित मोड़ लेती है. कहानी डॉक्टर बलदेव चड्ढा और विकी की मज़ेदार जुगलबंदी के इर्द-गिर्द घूमती है. यामी गौतम ने विकी की प्रेमिका का किरदार निभाया है. शूजित सिरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे 7.7 की रेटिंग मिली है.
‘हमारी अधूरी कहानी’ एक इमोशनल लव स्टोरी है जिसमें अधूरे रिश्तों और त्याग की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ऐसे प्यार की कहानी है जो सामाजिक बंधनों से परे होकर भी अधूरी रह जाती है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे 6.8 की रेटिंग मिली है.
“Why Cheat India” एक व्यंग्यात्मक ड्रामा फिल्म है जो भारत की शिक्षा प्रणाली में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित है. कहानी रिश्वंत नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो होनहार छात्रों का इस्तेमाल कर पैसों के बदले एग्जाम पास करवाने का धंधा चलाता है. फिल्म में श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदार में हैं. यह मूवी 2019 में रिलीज़ हुई थी और ज़ी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. IMDb पर इसे 6.1 की रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: पूरे महीने कौड़ियों के भाव मिल रहा इंटरनेट डेटा, कॉलिंग भी बेहिसाब, इस कंपनी का ये वाला प्लान है सबका ‘बाप’