रफ़्तार और बदले का खेल..हैकर के हाथ में कार का कंट्रोल, एक-एक सीन खड़े कर देंगे रोंगटे, OTT पर आई जबरदस्त मूवी

Updated on 28-Jan-2026

क्या आप अपनी कार को अपने कंट्रोल में मानते हैं? जरा सोचिए, आप ड्राइविंग सीट पर हों, रफ़्तार तेज़ हो, लेकिन स्टेरिंग और ब्रेक पर आपका कोई काबू न हो. तेलुगु फिल्म ‘Drive’ आपको इसी डिजिटल हॉरर (Digital Horror) का एहसास कराने आ रही है. अगर आपको स्पीड, सस्पेंस और हैकिंग वाली कहानियां पसंद हैं, तो आदि पिनिसेटी (Aadhi Pinisetty) की यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में हो सकती है.

कब और कहाँ देखें?

तेलुगु सस्पेंस थ्रिलर फिल्म Drive सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी. अगर आप इसे बड़े पर्दे पर मिस कर गए थे, तो अब यह OTT पर आ चुकी है. यह फिल्म अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है. यह मूल रूप से तेलुगु में उपलब्ध है, लेकिन प्राइम वीडियो पर आप इसे सबटाइटल्स के साथ देख सकते हैं. बस अपना सब्सक्रिप्शन ऑन करें और घर बैठे इस थ्रिलर का मजा लें.

कहानी: रफ़्तार और बदले का खेल

फिल्म की कहानी एक मीडिया टाइकून (आदि पिनिसेटी) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक ऐसी कार में फंस जाता है जिसे एक हैकर ने कंट्रोल कर लिया है. कार में बम लगा है और उसे एक निश्चित स्पीड पर गाड़ी चलानी है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे टेक्नोलॉजी आज के दौर में एक ‘साइलेंट विलेन’ बन सकती है. यह सिर्फ सर्वाइवल की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें पुराने राज खुलने का डर और इमोशनल ड्रामा भी है.

कास्ट और क्रू

फिल्म में Aadhi Pinisetty लीड रोल में हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डालने की कोशिश की है. उनके साथ Madonna Sebastian हैं, जो फिल्म में इमोशनल गहराई लाती हैं.

अन्य कलाकार: राजा चेम्बोलु, कमल कामराजू और अनीश कुरुविल्ला.

डायरेक्टर: इस हाई-स्पीड फिल्म का निर्देशन जेनुस मोहम्मद (Jenuse Mohamed) ने किया है.

कैसा है रिस्पॉन्स?

फिल्म का कांसेप्ट काफी दिलचस्प है रफ़्तार और हैकिंग. लेकिन दर्शकों की राय इसे लेकर बंटी हुई है. आदि पिनिसेटी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, लेकिन कमजोर कहानी के कारण IMDb पर इसे 10 में से सिर्फ 4.4 की रेटिंग मिली है. अगर आप बिना ज्यादा उम्मीद के एक टाइम-पास थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :