Daaku Maharaaj OTT Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म से पहले OTT पर देख डालें ये जबरदस्त मार-धाड़ वाली फिल्में

Updated on 17-Feb-2025

नंदमुरी बालकृष्ण की लेटेस्ट फिल्म Daaku Maharaj बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता के बाद अब OTT पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, जिस चीज ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया वह थी अनाउंसमेंट पोस्टर में उर्वशी रौतेला की नामौजूदगी। इसके कारण फैंस के अलग-अलग रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।

Daaku Maharaaj की OTT रिलीज डेट

रविवार को Netflix ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाकू महाराज का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट की घोषणा की। पोस्टर में नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जैसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ को देखा गया, जबकि उर्वशी रौतेला उसमें से गायब थीं। पोस्ट को यह कैप्शन दिया गया, “हम तो बस यही कहना चाहेंगे प्रणाम महाराज। डाकू महाराज को 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देखें!”

Daaku Maharaaj की कास्ट और क्रू

डाकू महाराज एक तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसे बॉबी देओल ने डायरेक्ट किया है और ‘सितारा एंटरटेनमेंट्स’, ‘फॉरच्यून फोर सिनेमाज़’ और ‘श्रीकारा स्टूडियोज़’ ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ बॉबी देओल, प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, उर्वशी रौतेला, ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकलम नरेन और रवि किशन भी हैं।

यह भी पढ़ें; Vivo V50 भारत में 6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फ़ी कैमरा और IP69 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स और प्राइस

उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण के गाने दबिड़ी दिबिड़ी को विरोध का सामना करने के बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। Sacnilk के मुताबिक, डाकू महाराज ने भारत में 90 करोड़ और वर्ल्डवाइड 125.8 करोड़ रुपए की कमाई की। यह फिल्म 21 फरवरी को Netflix पर रिलीज़ हो रही है।

जब तक डाकू महाराज ऑनलाइन रिलीज नहीं हो जाती, तब तक के लिए आप उससे मिलती-जुलती कुछ दूसरी फिल्में देख सकते हैं।

Daaku Maharaaj के OTT रिलीज से पहले देख डालें ये 4 दमदार फिल्में

Pushpa 2: The Rule

Pushpa 2: The Rule ने दर्शकों को अपनी गहन कहानी और हाई-ऑक्टेन एक्शन से खूब मनोरंजित किया है। यह फिल्म पुष्पा राज के बारे में है, जो फहाद फासिल के खतरनाक किरदार SP भंवर सिंह शेखावत जैसे ताकतवर दुश्मनों का सामना करता है। अल्लु अर्जुन की इस एक्शन-थ्रिलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं।

Kill

एक्शन-ड्रामा फिल्मों की लिस्ट में ‘किल’ न हो, ये कैसे हो सकता है! राघव जुयाल और लक्ष्य की इस फिल्म में नई दिल्ली की एक ट्रेन युद्ध का मैदान बन जाती है, जिसमें दो कमांडो हमलावर डाकुओं की सेना का सामना करते हैं। अगर आप भरपूर एक्शन और मार-धाड़ वाली फिल्में पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इस फिल्म को आप ZEE5 और Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।

Devara: Part 1

एक गांव के प्रधान का बेटा गुप्त रूप से अपने पिता के तस्करी को ख़त्म करने के मिशन को जारी रखता है, जबकि वह कमज़ोर होने का नाटक करता है और यह भ्रम बनाए रखता है कि उसके पिता अभी भी जिंदा हैं। इस फिल्म में जूनियर NTR मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम हो रही है।

Jigra

परेशान अतीत वाली एक लड़की एक खतरनाक मिशन पर निकलती है। उसका लक्ष्य अपने छोटे भाई की मदद करना है, जो बिना जुर्म किए गलती से एक विदेशी जेल में कैद हो जाता है। इस फिल्म में आप आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म भी Netflix पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें; BSNL ने Vi और Airtel को दी चुनौती? लॉन्च कर दिया ऐसा तोडू रिचार्ज, Jio की हो गई बोलती बंद, 54 दिन के लिए मिलते हैं अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :