इस वीकेंड अगर आप कन्फ्यूज हैं कि क्या देखें, तो Netflix आपकी मुश्किल आसान करने आ गया है. एक तरफ है ध्रुव विक्रम का इंटेंस स्पोर्ट्स ड्रामा ‘बाइसन’ (Bison) जो अपने दमदार एक्शन और इमोशन्स से आपके रोंगटे खड़े कर देगा. और दूसरी तरफ है ‘लव टुडे’ फेम प्रदीप रंगनाथन की रोमांटिक कॉमेडी ‘डूड’ (Dude), जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी.
सबसे अच्छी बात ये दोनों ही साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में अब हिंदी में भी उपलब्ध हैं. तो चाहे आप कबड्डी के मैदान की धूल पसंद करें या कॉलेज रोमांस की मस्ती, इस हफ्ते OTT पर सबके लिए कुछ न कुछ है. आइए, जानते हैं इन दोनों फिल्मों के बारे में सबकुछ.
इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर ‘बाइसन कालमादन’ (Bison Kaalamaadan) और ‘डूड’ (Dude) की डिजिटल रिलीज है. अक्टूबर 2025 में थिएटर्स में धूम मचाने के बाद, अब ये दोनों फिल्में आपके होम स्क्रीन पर कब्जा करने के लिए तैयार हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इन दोनों फिल्मों के डिजिटल राइट्स Netflix ने खरीदे हैं और ये अब स्ट्रीमिंग के लिए लाइव हैं.
सबसे पहले बात करते हैं ध्रुव विक्रम की फिल्म ‘बाइसन’ की. यह कोई मामूली स्पोर्ट्स मूवी नहीं है. इसे मारी सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है, जो ‘कर्णन’ और ‘मामन्नन’ जैसी हार्ड-हिटिंग फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.
कहानी: यह फिल्म 1990 के दशक के ग्रामीण तमिलनाडु में सेट है. यह किट्टन वेलुसामी (ध्रुव विक्रम) नाम के एक युवा की कहानी है, जो एक उत्पीड़ित समुदाय से आता है लेकिन उसका सपना बड़ा है – भारत के लिए कबड्डी खेलना. यह कहानी अर्जुन पुरस्कार विजेता कबड्डी खिलाड़ी मनाथी गणेशन के वास्तविक जीवन से प्रेरित है. इसमें जातिगत भेदभाव और हिंसा के खिलाफ किट्टन के संघर्ष को बहुत गहराई से दिखाया गया है.
कास्ट: ध्रुव विक्रम का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. उनके साथ अनुपमा परमेश्वरन, लाल और पशुपति जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.
भाषा: यह फिल्म 21 नवंबर, 2025 से Netflix पर तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है.
अगर आप भारी-भरकम ड्रामा के बजाय कुछ हल्का-फुल्का देखना चाहते हैं, तो ‘डूड’ आपके लिए परफेक्ट है. ‘लव टुडे’ की भारी सफलता के बाद, यूथ सेंसेशन प्रदीप रंगनाथन एक और एंटरटेनर के साथ वापस आ गए हैं.
कहानी: यह एक मॉडर्न-डे रोमांटिक कॉमेडी है. कहानी अघन (प्रदीप) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लापरवाह लड़का है और ब्रेकअप से गुजर रहा है. उसकी बचपन की दोस्त, कुरल (ममिथा बैजू), उसे गुप्त रूप से प्यार करती है. फिल्म में मजेदार गलतफहमियां, फैमिली ड्रामा और क्यूट रोमांस है.
कास्ट: प्रदीप रंगनाथन के साथ ‘प्रेमलू’ फेम ममिथा बैजू की जोड़ी को कॉलेज के छात्रों ने खूब पसंद किया है.
रिलीज: यह फिल्म 14 नवंबर को Netflix पर आई थी और पहले से ही भारत में टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. इसे भी आप हिंदी समेत 5 भाषाओं में देख सकते हैं.
ये दोनों फिल्में बिल्कुल अलग-अलग स्वाद पेश करती हैं. जहां ‘बाइसन’ आपको एड्रेनालाईन रश और इमोशनल गहराई देती है, वहीं ‘डूड’ आपको हंसाती है और रिलैक्स करती है. और सबसे बड़ी बात, दोनों ही ब्लॉकबस्टर हैं जिन्हें क्रिटिक्स और ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा