उड़ती चिड़िया को हल्दी लगा देती है ये वेब-सीरीज..बिहार की राजनीति का समझा देगी एक-एक कोना, पहली फुरसत में देख डालें

Updated on 10-Nov-2025

बिहार में अभी चुनावी सरगर्मी तेज है. हालांकि, नई सरकार के बारे में 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद पता चल जाएगा लेकिन एक वेब-सीरीज अभी काफी चर्चा में है. चर्चा में होने की वजह है इसका पॉलिटिकल बैकग्राउंड और बिहार से जुड़ाव. इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके थे लेकिन, इसके चौथे सीजन की चर्चा सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा है.

अगर आप अभी तक नहीं समझें तो आपको बता दें कि हम यहां पर Maharani Season 4 की बात कर रहे हैं. भारतीय राजनीतिक ड्रामा की दुनिया में ‘Maharani’ ने अपनी अलग पहचान बनाई है. तीन सफल सीजन के बाद अब शो का चौथा सीजन Maharani Season 4 दर्शकों के बीच आ चुका है और लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है.

शो ने हमेशा सत्ता, जाति, और राजनीति के जाल को समाज के आईने की तरह दिखाया है. जहां एक साधारण गृहिणी ने अपने हालात से लड़कर सत्ता तक का सफर तय किया. Maharani Season 4 में रानी भारती की राजनीति बिहार से निकल कर दिल्ली तक पहुंचने रही है. आइए आपको इस सीरीज के चौथे सीजन के बारे में सबकुछ बताते हैं. इससे आप जान पाएंगे कि आप Maharani Season 4 को ऑनलाइन कहां और कब से देख पाएंगे.

Maharani Season 4 स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Maharani Season 4 का प्रीमियर 7 नवंबर 2025 से SonyLIV पर हो रहा है. जो दर्शक पिछली कहानियों को फिर से देखना चाहते हैं, वे सीजन 1 से 3 तक के सभी एपिसोड्स SonyLIV प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. ओरिजिनली इसको हिंदी में रिलीज किया गया है और सबटाइटल भी उपलब्ध है.

पिछले सीजन की घटनाओं के बाद अब कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां Rani Bharti का राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन दोनों संकट में थे. कहानी यह दिखाएगी कि कैसे रानी अब सिर्फ राजनीति की खिलाड़ी नहीं, बल्कि सत्ता के सिस्टम से टकराने वाली नेता बन चुकी है.
वह अपने विश्वासों और जनता के लिए ऐसे फैसले लेगी, जो उसे या तो सबसे ताकतवर बनाएंगे या पूरी तरह अकेला छोड़ देंगे.

Maharani Season 4 कास्ट

इस बार श्वेता बसु प्रसाद एक रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगी, जिनकी एंट्री शो में नए ट्विस्ट लाने वाली है. वहीं पुरानी स्टार कास्ट Sohum Shah, Amit Sial, Kani Kusruti, Inaamulhaq और Vineet Kumar अपनी-अपनी दमदार भूमिकाओं में लौट रहे हैं.

अगर आप भी पॉलिटिकल शो में दिलचस्पी रखते हैं तो आप इस शो को जरूर अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इससे आपको बिहार के साथ देश भी राजनीति के बारे में काफी कुछ समझने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :