Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: पुरानी अंगुरी भाभी को देख फैन्स खुश, इस बार डरते-डरते छूटेगी हंसी, जानें कब और कहां देखें

Updated on 23-Dec-2025

Bhabiji Ghar Par Hain 2.0 Release: क्या आपको वो दिन याद हैं जब टीवी पर “सही पकड़े हैं” सुनकर पूरा घर हंस पड़ता था? भारतीय टेलीविजन के इतिहास में ‘भाबीजी घर पर हैं!’ (Bhabiji Ghar Par Hain!) ने कॉमेडी का एक नया बेंचमार्क सेट किया था. दो पड़ोसियों की अपने-अपने तरीके से एक-दूसरे की बीवियों को इंप्रेस करने की कोशिश ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. लेकिन इस शो की जान थीं इसकी असली अंगूरी भाभी, यानी शिल्पा शिंदे. जब उन्होंने शो छोड़ा था, तो लाखों फैंस का दिल टूट गया था. अब वह वापस आ गई है.

इस बार मामला सिर्फ कॉमेडी का नहीं, बल्कि हॉरर कॉमेडी का है. मेकर्स ने Bhabiji Ghar Par Hain 2.0 का ऐलान कर दिया है. अच्छी बात है कि इसका पहला एपिसोड प्रसारित भी हो गया. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. आइए आपको Bhabiji Ghar Par Hain 2.0 के बारे में सभी डिटेल्स बताते हैं.

घूंघटगंज का रहस्य

शो के नए प्रोमो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. इस बार कहानी कानपुर की गलियों से निकलकर एक रहस्यमयी जगह ‘घूंघटगंज’ पहुंच गई है. प्रोमो में एक घूंघट ओढ़े हुए महिला की मूर्ति दिखाई गई है, जिससे एक ‘स्पूकी वाइब’ आ रही है. यह साफ है कि इस बार शो का फ्लेवर बदला गया है.

जैसे ही प्रोमो में शिल्पा शिंदे अपनी मशहूर लाइन “सही पकड़े हैं” बोलती हैं, पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की जमकर तारीफ की है. मेकर्स ने वादा किया है कि नया सीजन हॉरर और कॉमेडी का मिक्स्चर होगा. इसमें कैरेक्टर्स अपने परिणामों से निपटते हुए दिखाई देंगे. कैप्शन में लिखा है, “जहां होगी जोड़ियों की अदला-बदली और घूंघटगंज की हवेली में फंसेगी सबकी जान.”

शिल्पा शिंदे का इमोशनल कमबैक

करीब 10 साल बाद शो में लौटना किसी भी कलाकार के लिए एक बड़ा पल होता है, खासकर तब जब उनका एग्जिट काफी विवादित रहा हो. प्रोमो और वापसी की खबर पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया पर शिल्पा शिंदे भावुक हो गईं.

शो के बारे में बात करते हुए, शिंदे ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, यह शो दर्शकों को हल्के-फुल्के, सुकून देने वाले कॉमेडी के साथ हंसने का मौका देता है. ‘Bhabiji Ghar Par Hain 2.0’ में वही मासूमियत, गर्मजोशी और खुशी है, लेकिन एक नए माहौल और ताजी ऊर्जा के साथ.

स्टार कास्ट

नए सीजन में पुरानी यादें और नए चेहरे दोनों का संगम देखने को मिलेगा.

  • तिवारी जी: रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) अपने उसी कंजूस और मजेदार अंदाज में.
  • विभूति नारायण मिश्रा: आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की नल्लेपन वाली कॉमेडी जारी रहेगी.
  • अंगूरी भाभी: शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की वापसी.
  • अनीता भाभी: विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) अपनी भूमिका में बनी रहेंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि शिल्पा और विदिशा की केमिस्ट्री स्क्रीन पर कैसी लगती है, क्योंकि पहले के सीजन्स में अनीता भाभी का किरदार सौम्या टंडन और बाद में नेहा पेंडसे ने निभाया था.

कब और कहां देखें?

अगर आप इस हंसी के ठहाके को मिस नहीं करना चाहते, तो डिटेल्स नोट कर लें.

  • प्रीमियर डेट: शो का प्रीमियर 22 दिसंबर को हो चुका है.
  • समय: यह शो सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. आप इसे &TV चैनल पर टीवी पर देख सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यह ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

दर्शकों के मन में शो को लेकर कई सवाल हैं, जिनके जवाब नीचे दिए गए हैं.

Q. क्या ‘भाबीजी घर पर हैं’ की ओरिजिनल कास्ट सीजन 2 के लिए वापस आएगी?

A: हां और ना. शो के मुख्य स्तंभ यानी आसिफ शेख (विभूति) और रोहिताश गौड़ (तिवारी) वापस आ रहे हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि ओरिजिनल अंगूरी भाभी, शिल्पा शिंदे भी वापस आ रही हैं. हालांकि, अनीता भाभी के रोल में विदिशा श्रीवास्तव ही नजर आएंगी, सौम्या टंडन नहीं.

Q. ‘Bhabiji Ghar Par Hain 2.0’ कब आ रहा है?

A: इंतजार खत्म हो चुका है! ‘Bhabiji Ghar Par Hain 2.0’ 22 दिसंबर से शुरू हो गया है. आप इसे हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे देख सकते हैं.

Q. यह शो कहां देखा जा सकता है?

A: आप इसे टेलीविजन पर &TV चैनल पर देख सकते हैं. यदि आप ओटीटी (OTT) पर देखना पसंद करते हैं, तो यह ZEE5 ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Q. इस बार कहानी में क्या नया है?

A: इस बार शो की थीम ‘हॉरर-कॉमेडी’ है. कहानी कानपुर से शिफ्ट होकर घूंघटगंज की एक पुरानी हवेली में पहुंच गई है, जहां मूर्तियों और डरावने सायों के बीच जोड़ियों की अदला-बदली का ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे कोटा फैक्ट्री! OTT पर आ गई एक और जबरदस्त वेब-सीरीज, देखकर याद आ जाएंगे एग्जाम के दिन

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :