best-south-suspense-thriller-movie-ott-platform-story-budget-imdb-rating
सिनेमा की दुनिया में अक्सर हम सितारों की चकाचौंध और बड़े बजट की भव्यता में खो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी, अंधेरे कोने से एक ऐसी फिल्म निकलकर आती है जो बिना किसी शोर-शराबे के, सिर्फ अपनी कहानी के बल पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर देती है। ‘इलेवन’ एक ऐसी ही गुमनाम योद्धा है, जो भारतीय थ्रिलर सिनेमा के दिग्गजों को चुनौती देने का साहस रखती है। यह फिल्म इस धारणा को तोड़ती है कि एक बेहतरीन थ्रिलर के लिए सुपरस्टार्स की फौज ज़रूरी है।
‘इलेवन’ की असली ताकत इसकी कहानी में छिपी है, जो एक मनोवैज्ञानिक चक्रव्यूह की तरह है। कहानी आपको विशाखापत्तनम की उन रहस्यमयी गलियों में ले जाती है, जहाँ एक सीरियल किलर का साया ‘ट्विन बर्ड’ नामक एक अजीब स्कूल पर मंडरा रहा है, एक ऐसा स्कूल जहाँ सिर्फ जुड़वाँ बच्चे पढ़ते हैं। यह अनोखा कॉन्सेप्ट ही कहानी को शुरुआत से दिलचस्प बना देता है। जैसे-जैसे हत्याओं का सिलसिला बढ़ता है, शहर में डर का माहौल गहराता जाता है।
इस केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अरविंद (अभिनेता नवीन चंद्रा) की भूमिका नजर आते हैं, यह कहानी आपको अपने में इतना समाहित कर लेती है कि आप अपने आप को ही एक जासूस समझने लगते हैं। हालाँकि, जो भी सुराग मिलता है, वो एक नई पहेली को जन्म दे देता है और हर खुलासा कहानी को और भी ज़्यादा उलझा देता है। फिल्म आपको सिर्फ दर्शक नहीं बनाती, बल्कि जांच का एक सक्रिय हिस्सा बना लेती है, जहाँ आप भी किरदारों के साथ मिलकर सच और झूठ के बीच की धुंधली रेखा को पहचानने की कोशिश करते हैं। फिल्म का डरावना माहौल और अप्रत्याशित मोड़ आपको अंत तक अपनी सीट से हिलने नहीं देंगे।
महज़ 4 करोड़ के सीमित बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ रुपये कमाकर आलोचकों को भी हैरान कर दिया। इसकी 7.4/10 की IMDb रेटिंग इस बात का प्रमाण है कि दर्शकों ने कहानी के इस नए स्वाद को तहे दिल से स्वीकार किया है। यह सफलता साबित करती है कि जब कहानी में दम हो, तो उसे दर्शकों तक पहुँचने के लिए किसी बड़े नाम के सहारे की ज़रूरत नहीं पड़ती। निर्देशक लोकेश अज्ल्स ने यह साबित कर दिया है कि एक दमदार विजन किसी भी बजट की कमी को पूरा कर सकता है।
अगर आप घिसे-पिटे फॉर्मूलों से ऊब चुके हैं और एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो खत्म होने के बाद भी आपके ज़हन में सवाल छोड़ जाए, तो ‘इलेवन’ आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है। यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है, जहाँ इसका तेलुगु वर्जन अमेज़न प्राइम वीडियो पर और तमिल वर्जन को आप आहा तमिल और सिंपली साउथ जैसे प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इस वीकेंड, इस दिमागी उलझन का अनुभव ज़रूर करें जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।
यह भी पढ़ें: पंचायत से ग्राम चिकित्सालय तक, Amazon Prime की ये वेब सीरीज क्यों छा रही हैं हर दिल पर