अगर आप JioHotstar पर फ्री में कुछ फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके वीकेंड के लिए इसपर बहुत सारा मसाला है। हम आपको बताने वाले है कि आप इस वीकेंड JioHotstar पर कौन सी फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। लिस्ट में हमने संचिता बसु की Thukra ke Mera Pyar से लेकर Kill तक सबसे बेहतरीन 5 फिल्मों को शामिल किया है। इन फिल्मों को देखकर आप इस वीकेंड को और भी ज्यादा मनोरंजक बना सकते हैं। आइए जानते है कि इस लिस्ट में इन फिल्मों के अलावा अन्य कौन से नाम हैं।
कहाँ देखें: JioHotstar
‘Thukra Ke Mara Pyar’ एक दिल को छूने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो प्यार, दिल टूटने और धोखाधड़ी आदि विषयों को एक्सप्लोर करती है। कहानी एक कपल की इमोशनल जर्नी को दर्शाती है, जिनके रिश्ते को प्यार और धोखाधड़ी की जटिलताओं का सामना करना पड़ता है।
कहाँ देखें: JioHotstar, Prime Video
‘Aavesham’ एक रोमांचक फिल्म है। तीन किशोर बंगलौर अपनी इंजीनियरिंग डिग्री के लिए पहुँचते हैं और सीनियरों से झगड़े में फँस जाते हैं। वे अपनी बदला लेने के लिए एक स्थानीय गैंगस्टर रंगा से मदद लेते हैं। इस फिल्म को देखकर आपको बेहद मज़ा आने वाला है। आपको एक बार इस फिल्म को देखना चाहिए।
कहाँ देखें: JioHotstar
Kill एक बेहतरीन एक्शन पैक्ड फिल्म है, इसे आप JIoHotstar पर देख सकते हैं। इस फिल्म में एक कमांडो के साहस को दिखाया गया है, जो एक लड़की की मदद के लिए लड़ता है। इस फिल्म को आपको फ्री में देखने के लिए इस वीकेंड पर प्लान बना ही लेना चाहिए। इस फिल्म में आपको एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलने वाला है।
कहाँ देखें: JioHotstar
Sanam Teri Kasam एक दिल को छूने वाली प्रेम कहानी है, इस कहानी ने कहीं न कहीं दर्शकों के दिलों को छू लिया है, इसी कारण इसे री-रिलीज किया गया है। यह फिल्म दो लोगों के बीच प्यार की कहानी है, पूरी नहीं हो पाती है।
कहाँ देखें: JioHotstar, Netflix
Salaar एक एक्शन थ्रिलर है, जो एक व्यक्ति की बदला लेने की यात्रा को दर्शाती है। फिल्म में सालार अपराध की दुनिया में घुसकर अपना हिसाब चुकता करने की कोशिश करता है, जिसके कारण हिंसा और अराजकता का तूफान मच जाता है।