सत्ता और साजिशों का खूनी खेल दिखाती हैं ओटीटी की ये 5 पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज, बेहतरीन हैं IMDb रेटिंग्स, सब एक ही जगह मौजूद

Updated on 03-Oct-2025

भारतीय राजनीति हमेशा से रहस्यों, चालबाजियों और सत्ता के खेल से भरी रही है. यही कारण है कि जब इसे परदे पर उतारा जाता है तो दर्शक तुरंत उससे जुड़ जाते हैं. इंडियन पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ने राजनीति के अलग-अलग रंग, सत्ता की खींचतान और परदे के पीछे होने वाली सौदेबाजियों को बेहद दिलचस्प तरीके से दिखाया है. इन कहानियों में सत्ता का लालच, पारिवारिक टकराव, जनता को रिझाने वाले वादे और लोकतांत्रिक ढांचे के अंदर की उठापटक को खूबसूरती से दिखाया गया है. आज हम नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ ऐसी ही पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे.

Sacred Games

2018 में रिलीज़ हुई सेक्रेड गेम्स विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है. यह शो मुंबई के अंडरवर्ल्ड और राजनीति के आपसी रिश्तों को सामने लाता है. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी सत्ता के इस खेल को और भी रोमांचक बना देती है. दो सीजन और 16 एपिसोड्स वाली यह नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज रही, जिसने ग्लोबल लेवल पर खूब लोकप्रियता हासिल की. इस सीरीज की IMDb रेटिंग 8.5 है.

Delhi Crime

2019 में आई दिल्ली क्राइम 2012 के निर्भया केस से प्रेरित है. यह डॉक्यू-ड्रामा दिल्ली पुलिस की संघर्ष भरी यात्रा को सामने रखता है. शेफाली शाह ने SSP वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में बेहतरीन एक्टिंग की है. राजनीतिक दबावों और सिस्टम की जटिलताओं के बीच न्याय के लिए लड़ाई इस सीरीज को खास बनाती है. दो सीजन वाली इस सीरीज को इसकी भावनात्मक और असरदार कहानी के लिए ज़रूर देखना चाहिए. इसकी IMDb रेटिंग 8.5 है.

यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हो रही नई सेल, iPhone 16 के साथ ये वाला फोन मिलेंगे कौड़ियों के दाम, देखें नया रेट

Scoop

स्कूप असल घटनाओं पर आधारित है और यह पत्रकार जयराज रावल की कहानी से प्रेरित है. इसमें मीडिया, अपराध और राजनीति के गहरे रिश्तों को उजागर किया गया है. करिश्मा तन्ना ने पत्रकार जिग्ना वोरा का किरदार निभाया है. कहानी तब और पेचीदा हो जाती है जब जयराज पर हत्या का आरोप लगता है और सिस्टम का असली चेहरा सामने आता है. सात एपिसोड्स में बनी यह सीरीज तेज रफ्तार और रोमांचक है, जो पत्रकारिता की नैतिकता और राजनीतिक चालों को सामने लाती है. इसकी IMDb रेटिंग 7.3 है.

Jamtara

जामताड़ा झारखंड के एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर बनी है, जहां साइबर क्राइम और राजनीति का घालमेल दिखाया गया है. अमित सियाल और स्पंदन चतुर्वेदी ने अपनी एक्टिंग से किरदारों में जान डाल दी है. यह सीरीज बताती है कि कैसे ग्रामीण भारत में साइबर फ्रॉड का साम्राज्य राजनीतिक संरक्षण के कारण फलता-फूलता है. इस सीरीज में गंभीर मुद्दों के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है. IMDb पर इसकी रेटिंग 7.3 है.

Black Warrant

डार्क और इंटेंस कंटेंट पसंद करने वालों के लिए विक्रमादित्य मोटवानी की नई सीरीज ब्लैक वारंट बेहद असरदार है. यह कहानी तिहाड़ जेल की दुनिया और 1980 के दशक के राजनीतिक कैदियों तथा अपराधियों को सामने लाती है. जाहान कपूर और राहुल भट की परफॉर्मेंस ने इसे और मजबूत बनाया है. जेल की चारदीवारी के अंदर सत्ता का संघर्ष और बाहर की राजनीति से उसका कनेक्शन इस सीरीज को खास बनाता है. 2025 में रिलीज़ हुई इस सीरीज की IMDb रेटिंग 7.9 है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :