बढ़ते डिजिटल दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एंटरटेनमेंट का सबसे पॉपुलर जरिया बन चुके हैं। यहां हर हफ्ते नई-नई वेब सीरीज़ रिलीज़ होती हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और व्यूज़ मिलते हैं। ऑरमैक्स मीडिया हर हफ्ते सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली ओरिजिनल वेब सीरीज़ की लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किन शोज़ ने ओटीटी ऑडियंस के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की। इस बार की लिस्ट 23 से 29 जून तक की है, जिसमें टॉप 5 वेब सीरीज़ को शामिल किया गया है जिन्हें सबसे ज़्यादा व्यूअर्स और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
जून के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर छाई रहने वाली टॉप 5 वेब सीरीज़ और उनकी खासियतें नीचे बताई गई हैं:
कहां देखें: Amazon Prime Video
ऑरमैक्स मीडिया की इस हफ्ते की रिपोर्ट में ‘पंचायत सीजन 4’ को सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है। यह लेटेस्ट सीजन हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है। इस बार की कहानी में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच पंचायत चुनाव को दिखाया गया है, वहीं रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी इस सीजन का अहम हिस्सा रही।
इस शो के सभी पिछले सीज़नों को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और चौथा सीज़न भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। सीरीज़ के एक्टर्स ने ये भी खुलासा किया है कि इस साल के अंत तक ‘पंचायत सीजन 5’ की शूटिंग शुरू हो सकती है।
कहां देखें: Netflix
नेटफ्लिक्स की बेहद चर्चित सीरीज़ ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा सीज़न इस बार दूसरे नंबर पर रहा। यह सीज़न हाल ही में स्ट्रीम हुआ है और इसे लेकर दर्शकों का रिएक्शन बेहद शानदार रहा है। अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और थ्रिलिंग एलिमेंट्स की वजह से स्क्विड गेम एक बार फिर दर्शकों के बीच हिट साबित हुआ है।
कहां देखें: JioHotstar
तीसरे स्थान पर है पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज़ ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’, जो हर गुरुवार को जियोहॉटस्टार पर एक नया एपिसोड लेकर आती है। इस सीजन में फैमिली से जुड़ी एक इमोशनल लेकिन रहस्यमयी कहानी को दर्शाया गया है। पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग और इंटेंस स्क्रिप्ट की वजह से यह शो लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।
कहां देखें: Netflix
चौथे नंबर पर है नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन। इस बार शो के पहले ही एपिसोड में सलमान खान गेस्ट बनकर आए थे, जिसने ऑडियंस को बेहद उत्साहित कर दिया। कॉमेडी का तड़का, बड़े सितारों की मौजूदगी और कपिल शर्मा की होस्टिंग ने शो को टॉप लिस्ट में जगह दिला दी है।
कहां देखें: JioHotstar
इस हफ्ते की टॉप 5 की लिस्ट में ‘केरला क्राइम फाइल्स सीजन 2’ पांचवें स्थान पर रहा। यह एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज़ है, जिसे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसकी रहस्यमयी कहानी और रियलिस्टिक प्रेजेंटेशन ने इसे दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर बना दिया है।
ओटीटी की दुनिया में इन टॉप 5 वेब सीरीज़ ने अपनी दमदार कहानियों, बेहतरीन एक्टिंग और प्रोडक्शन क्वालिटी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऑरमैक्स मीडिया की यह लिस्ट इस बात का सबूत है कि दर्शक अब क्वालिटी कंटेंट को तवज्जो देते हैं, चाहे वह थ्रिलर हो, ड्रामा या कॉमेडी। अगर आपने इनमें से कोई शो मिस कर दिया है, तो इस वीकेंड जरूर देख डालिए!