Aashram के नए सीजन के आने से पहले देख डालें ढोंगी बाबाओं की करतूतों पर बनी ये फिल्म और वेब सीरीज, बच्चों के साथ न देखें

Updated on 21-Jan-2025

Bobby Deol की चर्चित वेब सीरीज Aashram के फैंस के लिए बड़ी खबर है। Prakash Jha द्वारा निर्देशित इस शो के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, और फैंस Aashram Season 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Aashram को पहली बार 2020 में MX Player पर रिलीज किया गया था और तब से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। हम आपको आगे Aashram 3.5 के बारे में काफी कुछ बताने वाले हैं, इसके अलावा आपको यहाँ ढोंगी बाबाओं पर आधारित कुछ फिल्म और वेब सेरैस भी देखने को मिलने वाली हैं। इन्हें आपको आज रात ही देख डालना चाहिए। आइए सम्पूर्ण डिटेल्स को विस्तार से देखते हैं।

क्या Aashram 3.5 पहले रिलीज होगा?

Mid-Day की रिपोर्ट के मुताबिक, Aashram Season 3 के 15 एपिसोड शूट किए गए थे, लेकिन केवल 10 एपिसोड ही रिलीज हुए। MX Player और Amazon के मर्जर के चलते बाकी 5 एपिसोड स्ट्रीम नहीं हो सके। अब इन बचे हुए एपिसोड को Aashram 3.5 के नाम से रिलीज किया जा सकता है। इन एपिसोड में Baba Nirala के अतीत और Pammi व Sonia के रहस्यों को दिखाया जाएगा।

Aashram 4 का निर्देशन कौन करेगा?

Prakash Jha ने बताया कि Aashram Season 4 के लिए नई कहानी लिखी गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वह इस सीजन का निर्देशन नहीं करेंगे और केवल एक मेंटर की भूमिका निभाएंगे।

कब आएंगे नए एपिसोड?

Prakash Jha ने कहा कि यह पूरी तरह से प्लेटफॉर्म पर निर्भर करता है कि वे इन एपिसोड को कब रिलीज करेंगे। उन्होंने इतना जरूर कहा है कि नए एपिसोड साबित करेंगे कि “Aashram अभी जिंदा है।”

अब फैंस को केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, ताकि Baba Nirala की कहानी का नया अध्याय देखने को मिले।

Aashram (पिछले 3 सीजन)

जब तक Aashram Season 4 Release Date को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है या यह पता नहीं चलता है कि आखिर आश्रम 4 MX Player पर कब स्ट्रीम हो रही है तब तक आप Aashram वेब सीरीज के अन्य सभी सीजन और एपिसोड देख सकते हैं, इसमें आपको Baba Nirala के कैरेक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाने वाली है।

Singham Returns

अगर आप Aashram के अन्य तीन सीजन देख लेते हैं और आपको ऐसी ही एक अन्य बाबा की फिल्म को देखना है तो आप Singham Returns को भी देख सकते हैं। इसमें भी आपको एक ढोंगी बाबा की करतूतों का पता चल जाने वाला है।

Sadak 2

यह फिल्म भी एक फेक बाबा पर आधारित है। इसमें आपको संजय दत्त और आलिया भट्ट एक फेक बाबा के चक्कर काटते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आपको अभी इसे देखने का प्लान बना लेना चाहिए।

OMG! Oh My God

अगर आपने Akshay Kumar और Mithun की OMG फिल्म नहीं देखी है तो आपने अभी तक कुछ नहीं देखा है। यह एक ऐसी फिल्म है जो ढोंगी बाबाओं की पोल खोलने के साथ साथ समाज को उनका एक नया ही चेहरा भी दिखा रही है। कैसे यह बाबा भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर उनका फायदा उठाते हैं, इस फिल्म में आपको यह सब देखने को मिलने वाला है।

PK

आमिर खान की PK भी आपने जरूर देखी होगी। इसमें भी एक बाबा को दिखाया गया है, जो लोगों को कैसे बेवकूफ बनाता है, इसे बड़ी बारीकी से दिखाया और दर्शाया गया है। इस फिल्म को भी आपको ढोंगी बाबाओं की करतूतों को देखने के लिए अभी के अभी देख डालना चाहिए।

Dharam Sankat Mein

इस फिल्म में Nasiruddin Shah ने एक फेक बाबा का रोल अदा किया है, इसमें भी आपको फेक बाबाओं की करतूतों और उनके ढोंग को दिखाया गया है। आपको Aashram Season 4 को आने से पहले देख डालना चाहिए। यह फिल्म भी आपको काफी कुछ दिखाने के साथ साथ काफी कुछ आपके जहन पर छोड़कर चली जाने वाली है।

Global Baba

इस फिल्म का पोस्टर देखकर ही आपको समझ आ जाएगा कि इसमें किस तरह के बाबा का किरदार आपको देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को देखकर आप एक ओर तो हंसी से लोटपोट हो जाने वाले हैं। इसके अलावा इसे देखकर आपको बाबाओं की करतूतों का भी ज्ञान होने वाला है।

Sirf Ek Banda Kafi Hai

आपने असली बाबाओं की कई करतूतों को अखबारों और ऑनलाइन खबरों के माध्यम से सुना होगा। यह फिल्म भी एक असली बाबा की करतूत पर आधारित है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक वकील का रोल अदा किया है, जो इस बाबा के खिलाफ केस लड़ता है और इसे जेल के पीछे पहुंचाता है। आश्रम 4 के आने से पहले आपको इस फिल्म को भी जरूर देख लेना चाहिए।

Jaadugar

आप अमरीश पूरी को तो जानते ही होंगे उनका “मोगैम्बो खुश हुआ” डायलॉग सभी के मुंह पर आजतक है। इन्हीं की एक पुरानी फिल्म जादूगर भी है, जिसमें Amitabh bachchan भी नजर आते हैं। यह कहानी भी एक फेक बाबा की कहानी है। इसे भी आपको फुरसत मिलते ही देख डालना चाहिए।

आश्रम सीजन 4 से जुड़े सवाल और उनके जवाब

फैंस अक्सर पूछते हैं, आश्रम का सीजन 4 कब आएगा और क्या आश्रम सीजन 4 आ रहा है। अब तक इस वेब सीरीज के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं, और चौथे सीजन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। मैं आश्रम 4 कहां देख सकता हूं जैसे सवाल भी चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि चौथे सीजन की स्ट्रीमिंग Amazon और MX Player के मर्जर के बाद नए प्लेटफॉर्म पर हो सकती है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :