All time favourite film 460 crore box office collection 8-4 imdb rating to watch now on ott
कई बार हमने देखा है कि OTT Platforms पर कुछ सालों पुरानी फिल्मों और वेब सीरीज को फिर से अपडेट करके ऊपर लाकर दर्शकों को दिखाया जाता है। ऐसा होने से पुरानी यादें फिर से ताज़ा हो जाती है। आप फिर से उन पलों को जीने लगते हैं, जो आपने उस फिल्म या वेब सीरीज को पहली दफा देखने पर जीया था। इससे कई बार दिल और दिमाग को सुकून मिलता है, और कई बार आप तंग भी हो सकते हैं। असल में, कुछ फिल्में और वेब सीरीज इस तरह के एक्शन और थ्रिलर से भरी होती है, जिन्हें आप दोबारा देखना तो नहीं चाहते हैं तो लेकिन अगर आप गलती से देख लेते हैं तो आपको सुकून मिलने के स्थान पर यह चला और जाता है। हालांकि, आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं उसमें न तो कोई एक्शन है, न ही थ्रिलर सीन के अलावा खून खराबा और दिमाग को झकझोर देने वाला कंटेन्ट, बल्कि इस फिल्म को देखकर आप अपने कॉलेज के जमाने में चले जाने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं, जो आपको एक बार फिर से सुकून के पल दे सकती है।
असल में, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह 3 Idiots है। यह भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में आपको न तो फाइटिंग देखने को मिलती है, न ही थ्रिलर इस फिल्म का प्लॉट है। इसके बाद भी 3 घंटे की इस फिल्म को देखते हुए आपको केवल मनोरंजन का अलग ही डोज मिलने वाला है। मुझे लगता है कि इस फिल्म के रनटाइम के दौरान आप एक बार भी कहीं उठ कर जाने वाले नहीं है, इसके अलावा आप अपनी पलक भी झपकने वाले नहीं हैं। 3 Idiots को 2009 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में, आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आते हैं, इसका साथ देने फिल्म में आर। माधवन और शर्मन जोशी भी नजर आते हैं। इसके अलावा फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आती हैं। इसके अलावा बोमन ईरानी भी इस फिल्म में आपको देखने को मिलते हैं।
आमिर खान के फिल्म में एक स्टूडेंट से कैसे वैज्ञानिक बनते हैं और कॉलेज के दिनों में उनका व्यवहार कैसा होता है। इसके बारे में दिखाया गया है। अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एक बड़ी हिट के तौर पर उभर थी। उस समय इस फिल्म ने 460 करोड़ रुपये की झन्नाटेदार कमाई की थी। इस फिल्म ने उस समय सभी रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे।
मुझे लगता है कि 3 Idiots मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक होने के अलावा आपको भी ऑल टाइम फेवरिट बन सकती है। IMDb पर इस फिल्म को 8.4 रेटिंग प्राप्त है। इसका मतलब है कि इस फिल्म का पागलपन अभी तक जारी है। लोग इस फिल्म को बार बार देखना चाहते हैं और बार बार देखने के बाद भी इसका क्रेज कम नहीं होता है। केवल बॉलीवुड में ही नहीं साउथ में एक अलग रूप में हंगामा मचा चुकी है ये फिल्म।
आप सोच सकते हैं कि जिस फिल्म को देश का बच्चा बच्चा पसंद कर रहा हो, वैसे कैसी होने वाली है। इसकी प्रसिद्धि के कारण ही तमिल में 3 Idiots के राइट लेकर इसे रीमेक किया गया था। तमिल में इस फिल्म को ‘नंबन’ नाम से निर्मित किया गया था। अगर फिल्म के निर्माण में खर्च को देखते हैं तो यह लगभग लगभग 50 करोड़ के आसपास था। माना जा रहा था कि बॉलीवुड की तरह ही फिल्म साउथ में जलवे बिखेर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
2012 में साउथ में रीमेक हुई 3 Idiots ने मात्र 150 करोड़ की ही कमाई की थी। हालांकि, बाद में इस फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज किया गया था। तेलुगु में इस फिल्म को स्नेहितुडु के तौर पर रिलीज किया गया था। यहाँ भी यह फिल्म ज्यादा काम्याद नहीं हो पाई थी। अगर आप 3 Idiots को फिर से देखना चाहते हैं तो आप इसे Netflix और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। हालांकि, अगर आप इसे फ्री में देखना चाहते हैं तो YouTube पर भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कितने मेगापिक्सेल का होता है इंसानी आँख का लेंस? किसी भी फोन कैमरा को दे सकता है मात, देखें सम्पूर्ण डिटेल्स