OTT की दुनिया में अगर किसी क्राइम ड्रामा सीरीज ने सालों तक दर्शकों को बांधे रखा है, तो वह बाबा निराला के Aashram की कहानी है। बाहर से धर्मगुरु और अंदर से अपराध की दुनिया का मास्टरमाइंड, यह किरदार आज भी दर्शकों के ज़हन में वैसा ही बना हुआ है, जैसे इस वेब सीरीज की शुरुआत में था। लंबे समय से फैंस ‘एक बदनाम आश्रम’ के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार उम्मीद की एक ठोस वजह सामने आ गई है। सीरीज से जुड़ी एक अहम अभिनेत्री ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि Ek Badnaam Aashram Season 4 को लेकर तैयारियां शुरू हो की जा चुकी हैं, इसकी शूटिंग 2026 में शुरू होने वाली है।
2020 में रिलीज हुई निर्देशक Prakash Jha की यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म MX Player पर आते ही चर्चा का केंद्र बन गई थी। बाबा निराला जैसे रहस्यमयी और खौफनाक किरदार ने दर्शकों को झकझोर दिया था। सत्ता, आस्था और अपराध के खतरनाक मेल ने इस शो को भारत की सबसे चर्चित क्राइम ड्रामा सीरीज में शामिल कर दिया।
सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री Tridha Choudhury ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि Aashram Season 4 की शूटिंग 2026 में शुरू होगी। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उत्साह साफ नजर आ रहा है। त्रिधा के मुताबिक, मेकर्स की तरफ से जल्द ही दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज़ भी मिलने वाला है, जिसने अटकलों को और तेज कर दिया है।
अगर शूटिंग 2026 में शुरू होती है, तो माना जा रहा है कि Aashram Season 4 को 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में OTT पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इतना जरूर है कि बाबा निराला की वापसी अब सिर्फ समय की बात लग रही है।
चौथे सीजन में भी दर्शकों को पुराने और मजबूत किरदार दोबारा देखने को मिलेंगे। बाबा निराला के रोल में एक बार फिर Bobby Deol नजर आएंगे। उनके साथ Aaditi Pohankar, Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Suman, Vikram Kochhar, Tushar Pandey समेत कई कलाकार वापसी करेंगे। इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी इस सीजन में कहानी को नया मोड़ दे सकते हैं।
सीरीज के पहले तीनों सीजन MX Player पर फ्री स्ट्रीम किए गए थे। बाद में Amazon और MX Player की साझेदारी के बाद यह शो Amazon MX Player सेक्शन में भी उपलब्ध हो गया। उम्मीद है कि Aashram Season 4 भी इसी प्लेटफॉर्म पर फ्री स्ट्रीम किया जाएगा।
आश्रम सीजन 3 और आश्रम 3.5 के बाद कहानी अब और खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जेल में होने के बावजूद बाबा निराला बाहर बैठे अपने दुश्मनों पर पकड़ बनाए रखने की नई रणनीति अपनाते नजर आ सकते हैं। वहीं, भोपा स्वामी अब खुद सत्ता का स्वाद चख चुका है, जिससे बाबा और भोपा के बीच टकराव तय माना जा रहा है। पम्मी का किरदार इस बार कहानी की दिशा बदल सकता है, क्या वह बाबा की सबसे भरोसेमंद बनेगी या फिर उसके साम्राज्य को गिराने की वजह?
सूत्रों की मानें तो आश्रम सीजन 4 में एक नया पावर सेंटर उभर सकता है, जो बाबा निराला के पूरे साम्राज्य को हिलाने की ताकत रखेगा। यही नया किरदार इस सीजन का सबसे बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
एक बदनाम आश्रम’ OTT की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्राइम ड्रामा सीरीज में शामिल है। बाबा निराला का किरदार भारतीय वेब सीरीज के सबसे आइकॉनिक एंटी-हीरोज़ में गिना जाता है। तीनों सीजन और 3.5 पार्ट को जबरदस्त सफलता मिली थी और इसी वजह से 2023 में ही इसे चौथे सीजन के लिए रिन्यू कर दिया गया था। अब 2026 में शूटिंग की पुष्टि के बाद माना जा रहा है कि दर्शकों को इस कहानी का अब तक का सबसे खतरनाक अध्याय देखने को मिलेगा।