Aashram Season 4: जपनाम-जपनाम के लिए हो जाइए तैयार! बाबा निराला बबीता और भोपा को दिखाएंगे औकात, जानें कब और कहां देखें

Updated on 22-Dec-2025

Aashram Season 4 Release: जपनाम-जपनाम करने के लिए फिर से तैयार हो जाइए. बाबा निराला फिर से दर्शन देने वाले हैं. बॉबी देओल की धमाकेदार सीरीज Aashram Season 4 पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. आपको बता दें कि Aashram के बाकी सीजन को लोगों को काफी प्यार मिला है. लोगों ने बाबा निराला बने बॉबी देओल को काफी पसंद किया.

अब सीजन 3 के दूसरे पार्ट के बाद लोगों के मन में आगे कहानी जानने का सस्पेंस और भी बढ़ गया है. अभी तक Aashram Season 4 को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, अब शो की प्रमुख अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आइए बिना किसी देरी के आपको Aashram Season 4 की रिलीज टाइमलाइन से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक के बारे में बताते हैं.

Aashram Season 4 को लेकर आया अपडेट

त्रिधा चौधरी ने Aashram Season 4 को लेकर जो अपडेट दिया है, वह फैन्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं है. यानी फैन्स फिर से बाबा निराला से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. हालांकि, इस वेब-सीरीज के अगले सीजन के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन, इतना तय है कि इस बार यह सीजन कई गुना धमाकेदार होने वाला है.

Bollywood Hungama की एक रिपोर्ट के अनुसार, त्रिधा ने एक सीधा और आश्वस्त करने वाला अपडेट शेयर किया है. उनके इस बयान के बाद नए सीजन को लेकर फिर से बातचीत शुरू हो गई है. Aashram Season 4 को लेकर पहले अटकलें लगाई जा रही थी यह साल 2025 के अंत तक आ जाएगी.

लेकिन त्रिधा के अनुसार, पूरी कास्ट और क्रू 2026 में सेट पर वापसी करेगी. इसका मतलब है कि फैंस को सीरीज का नया सीजन देखने के लिए थोड़ा और धैर्य रखना होगा, क्योंकि शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगेगा. यानी जपनाम-जपनाम के लिए आपको अगले साल तक का इंतजार करना होगा.

Aashram का Season 4 कब आएगा?

आपको बता दें कि Amazon MX Player ने अभी तक सटीक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन खबरों और त्रिधा के बयान को मिलाकर देखें तो स्थिति साफ होती है. चूंकि शूटिंग 2026 में शुरू हो रही है. इस वजह से ‘आश्रम सीजन 4’ के 2026 के मिड या लास्ट तक रिलीज होने की संभावना है.

कौन से प्लेटफॉर्म पर देखें Aashram Season 4?

Aashram Season 4 को आप पहले की तरह ही MX Player और Amazon Prime Video दोनों पर फ्री में देख सकते हैं. आपको बता दें कि पहले भी इसके सभी सीजन MX Player पर ही फ्री में दिखाए गए हैं. MX Player ऐप को आप टीवी या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

Aashram Season 4 में क्या होगा खास?

रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज का चौथा सीजन अब तक का सबसे डार्केस्ट और रोमांचक सीजन होने की उम्मीद है. बाबा निराला के जेल में जाने के बाद अब भोपा स्वामी पूरा साम्राज्य संभाल रहा है और उसका साथ दे रही है पम्मी. बाबा निराला को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है. नए सीजन में देखना दिलचस्प होगा कि बाबा निराला भोपा स्वामी से अपना सत्ता वापस हासिल कर पाते हैं या नहीं. अपनी भगवान वाली छवि को बचाने के लिए वह किस हद तक जाएंगे यह भी देखना दिलचस्प रहने वाला है.

स्टार कास्ट

चौथे सीजन में पुराने और चहेते चेहरे वापसी करेंगे.

  • बॉबी देओल (बाबा निराला)
  • अदिति पोहनकर (पम्मी)
  • चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी)
  • दर्शन कुमार (इंस्पेक्टर उजागर सिंह)
  • अनुप्रिया गोयनका (डॉ. नताशा)
  • त्रिधा चौधरी (बबीता)
  • अध्ययन सुमन (तिनका सिंह)

ईशा गुप्ता (सोनिया) और अन्य कलाकार जैसे विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ भी अपनी भूमिकाओं में लौटेंगे.

यह भी पढ़ें: पुराना फोन बन जाएगा हाई-टेक CCTV कैमरा, बेकार समझ फेंकने की न करें गलती, ऐसे करें फ्री में सेटअप, कहीं से 24×7 रहेगी नजर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :