aashram-season-4-release-timeline-cast-streaming-platform-updates-4-web-series-to-watch-tonight-like-aashram
2020 में आई Aashram web Series ने मानो देश में सभी को हिला कर रख दिया था, इस वेब सीरीज के आने के बाद से Bobby Deol का नाम एक बार फिर से सभी की जुबान पर भी लौटा. Aashram Web Series का क्रेज इस कदर बढ़ा की दर्शक इसके नए सीजन के लिए पलके बिछाए इंतज़ार करने लगे थे. हम दर्शकों की लालसा को Season 3 Part 2 में देख चुके हैं. हर एक अपडेट के साथ दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ रही थी. ऐसा भी कुछ अब Aashram Season 4 को लेकर भी माहौल बना हुआ है. असल में, हम जानते है कि इस साल की शुरुआत में ही Aashram Season 3 Part 2 को रिलीज़ किया गया था. इस कहानी में हमने देखा कि Bhopa Swami ने बाबा निराला की गद्दी संभाल ली है और निराला बाबा खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गए हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर क्या निराला बाबा Aashram Season 4 में वापसी कर सकते हैं या नहीं? इसके अलावा भी बहुत से सवाल बने हुए हैं.
इस बीच आइये जानते है कि आखिर Aashram Season 4 की रिलीज़ टाइमलाइन क्या है? आश्रम सीजन 4 में स्टार कास्ट में कौन कौन होने वाला है? इसके अलावा इसे किस प्लेटफार्म पर प्रीमियर किया जा सकता है? इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आखिर इस इंतज़ार में आप कौन सी 4 वेब सीरीज देख सकते हैं.
हालाँकि, अभी के लिए Aashram Season 4 की आधिकारिक रिलीज़ डेट को लेकर मेकर्स की और से कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट ऐसा संकेत दे रही हैं कि Aashram Season 4 को इस साल के अंत और 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि Aashram Season 4 को किस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाने वाला है? Aashram Season 3 Part 2 को पहले MX Player पर स्ट्रीम किया जाने वाला था. हालाँकि, Amazon और MX Player के मर्जर के बाद इसे Amazon MX Player पर स्ट्रीम किया गया था. ऐसा ही कुछ Aashram Season 4 को लेकर भी देखा जा रहा है. इसका मतलब है कि अब Aashram Season 4 को Amazon MX Player पर प्रीमियर किया जाने वाला है.
Aashram Season 4 में आपको कई जाने माने चेहरे देखने को फिर से मिलने वाले हैं. Aashram Season 4 में आप निराला बाबा यानी Bobby Deol फिर से नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आपको फिर से Aaditi Pohankar के साथ Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Summan के अलावा Tridha Chaudhury, Vikram Kochhar, Tushar Pandey के साथ साथ Sachin Shroff, Anuritta Jha, Rajeev Siddhartha, Parinitaa Seth, Tanmaay Ranjan और Preeti Sood के साथ साथ Esha Gupta, Jahangir Khan, Kanupriya Gupta के साथ Navdeep Tomar आदि नजर आने वाले हैं.
अभी तक की कहानी की बात करें तो Baba Nirala जेल जा चुके हैं और उनकी गद्दी संभालने के लिए Bhopa Swami आ चुके हैं. अब Aashram 4 में क्या बाबा निराला वापसी करेंगे यह एक बड़ा सवाल है. इसके अलावा भी कई सवाल है जिनका जवाब सभी तलाश रहे हैं. अभी के लिए आश्रम सीजन 4 की कहानी और Plot को लेकर मेकर्स की और से कोई जानकारी नहीं दी गई है. आइये जब तक Aashram Season 4 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है, तब तक आपको 4 कुछ अन्य सबसे बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में जानकारी देते हैं, जो कहीं न कहीं Aashram वेब सीरीज के जैसे ही आपका दिल जीत लेने वाली हैं.
Aashram Season 4 के आने तक देख डालें ये वाली 4 वेब सीरीज
कहाँ देखें: (ZEE5) पर देखने के लिए उपलब्ध
इस कहानी में भी आपको सस्पेंस का अलग ही तड़का मिलने वाला है. असल में, यह कहानी एक पुलिस वाले की है जिसकी ज़िन्दगी में अचानक से एक मोड़ आता है, जिसके बाद सब कुछ चेंज हो जाता है. आप इस सीरीज को ZEE5 पर देख सकते हैं और इसे देखकर आप जाहिर तौर पर रोमांच से भर जाने वाले हैं.
कहाँ देखें: JioHotstar पर देखने के लिए उपलब्ध
यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, इसमें आपको कई ट्विस्ट और उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं. इस कहानी का एक एक सीन आपको अपने साथ बांधे रखने वाला है. यह कहानी एक पूर्व फॉरेंसिक विशेषज्ञ के जीवन से बारीकी से जुडी है. इस वेब सीरीज को आप JioHotstar पर देख सकते हैं.
कहाँ देखें: Amazon Prime Video पर देखने के लिए उपलब्ध
इस वेब सीरीज में भी आपको एक पुलिस वाले का संघर्ष देखने को मिलने वाला है. हालाँकि पाताल लोक अब दो भागी में उपलब्ध है. इस वेब सरिस को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसे देखकर भी आप सस्पेंस और क्राइम की एक नई ही दुनिया में एंट्री ले लेने वाले हैं.
कहाँ देखें: Amazon MX Player पर देखने के लिए उपलब्ध
अगर आप इस वेब सीरीज को देखते हैं तो आपको एक पुलिस वाले की ताकत का अंदाजा लगने वाला है. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे क्राइम को जड़ से मिटाने के लिए एक पुलिस वाला अपने जी-जान लगा देता है. इस वेब सीरीज को आप Amazon MX Player पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: थिएटर में फुल गर्दा काट रही Saiyaara, जानें OTT पर कब और कहां देख सकेंगे अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म