Aashram Season 4: भोपा स्वामी से सत्ता कैसे हासिल करेंगे बाबा निराला? जानें रिलीज टाइमलाइन, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और दूसरी डिटेल्स

Updated on 02-Aug-2025

Aashram Series काफी हिट वेब-सीरीज रही है. कई लोग मानते हैं कि इस सीरीज के बाद बॉबी देओल का कमबैक फिर से हो पाया. अभी तक इस सीजन के 3 सीजन आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत में Aashram Season 3 का पार्ट-2 आया था, जिसे फैन्स का काफी प्यार मिला था. अब बात इसके Aashram Season 4 की हो रही है.

आपको बता दें कि बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम ने अपने पहले ही सीजन से दर्शकों को बांधे रखा है. 2020 में Amazon MX Player पर लॉन्च हुई ये सीरीज अपने साहसिक विषय, राजनीतिक साजिश और रहस्यमयी किरदारों के चलते हर सीजन में सुर्खियों में रही. 2025 की शुरुआत में आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 रिलीज हुआ था, और अब सभी की निगाहें चौथे सीजन पर टिकी हैं.

अच्छी बात है कि मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि Aashram Season 4 पर काम चल रहा है. यानी आपको निराशा हाथ नहीं लगेगाी, Aashram Season 4 जल्द आपको ओटीटी पर देखने को मिलने वाली है.

Aashram Season 4 रिलीज टाइमलाइन

फिलहाल Aashram Season 4 की आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसका प्रीमियर 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकता है. खास बात यह है कि पहले की तरह यह सीजन भी MX Player और Amazon Prime Video दोनों पर फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे दर्शकों को कोई अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यानी आप फ्री में इस सीजन को भी स्ट्रीम कर पाएंगे.

Aashram Season 4 की स्टार कास्ट

इस सीजन में भी वही पसंदीदा चेहरे नजर आने वाले हैं, जिनसे दर्शकों का जुड़ाव बन चुका है. मुख्य किरदार बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला के रूप में सत्ता और पाखंड के खेल में वापसी करेंगे. इसके अलावा आदिती पोहनकर (पम्मी पहलवान), चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी), दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन जैसे किरदार भी नजर आएंगे.

Aashram Season 4 की कहानी

चौथे सीजन की कहानी पहले से कहीं ज्यादा डार्क, सस्पेंसफुल और राजनीतिक रूप से जटिल होने वाली है. पिछले सीजन में हमने देखा कि भोपा स्वामी बाबा निराला की जगह पम्मी की मदद से ले लेता है और बाबा निराला को जेल भेज दिया जाता है. लेकिन, इस सीजन में देखने को मिल सकता है कि बाबा कौन-सी चाल चलकर जेल से निकलते हैं और भोपा स्वामी से अपनी सत्ता वापस छिनते हैं.

यह भी पढ़ें: फ्रिज में जम गई है मोटी-मोटी बर्फ की परतें? ज्यादातर लोग इन छिपी हुई सेटिंग से अनजान, फौरन हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :