aashram season 4
बाबा निराला के आश्रम सीरीज़ का Season 3 Part 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, जिसे देखने के बाद आप बाबा निराला की ताकत और उनके प्रचंड रूप को साफ तौर पर महसूस कर सकते हैं। इस ट्रेलर के साथ ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही MX Player (अब Amazon MX Player) पर Baba Nirala (बॉबी देओल) के आश्रम के द्वार खुलने वाले हैं, हालांकि, ट्रैलर के साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, Aashram Season 3 Part 2 को 27 फरवरी को स्ट्रीम किया जाने वाला है। यदि आप इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपके पास MX Player का एक्सेस हो। अब आप Amazon Prime Video App का भी उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि दोनों कंपनियों का मर्जर पूरा हो चुका है।
Baba Nirala का ट्रेलर सामने आने के बाद, MX Player ने अपने YouTube चैनल पर डेट का भी खुलासा किया है। इसके अनुसार, Baba Nirala के Aashram के दरवाजे 27 फरवरी को खुलेंगे। ट्रेलर में यह भी बताया गया है, “आपके सब्र का लड्डू आ रहा है, 27 फरवरी को।” इसका मतलब है कि बाबा निराला के आश्रम का अनुभव लेने के लिए अब तारीख सामने आ चुकी है। Aashram Season 3 Part 2 का रिलीज़ डेट अब कन्फर्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Nothing Phone 2a, Flipkart पर मिल रहा सबसे सस्ता
असल में, हम यहाँ आपको ट्रैलर से लेकर, Aashram Season 3 Part 2 की Cast, प्लॉट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी के अलावा हम आपको यह भी सलाह देते हैं कि आपको Aashram Season 3 Part 2 से पहले Aashram Season 1, Aashram Season 2 और Aashram Season 3 को अभी देख लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको Aashram Season 3 Part 2 सही प्रकार से समझ आने वाला है। आइए जानते है कि आप Aashram के पिछले सभी सीजन कहाँ देख सकते हैं और अन्य जानकारी देने वाले हैं।
हालांकि, कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब भोपा स्वामी के उदय की झलक दिखाई देती है, जो नए नेता के रूप में Aashram की बागडोर संभाल सकते हैं? यह टीज़र, धोखा, बदला और उद्धार के विषयों पर केंद्रित है, एक नए अध्याय का हिंट दे रहा है।
कास्ट की बात करें तो हम जानते है कि इस सीरीज के सबसे बड़े हीरो बॉबी देओल है, इनके अलावा इस सीरीज में आपको त्रिधा चौधरी, आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा, और राजीव सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। Aashram के इस नए सीजन का निर्माण और निर्देशन प्रकाश झा (पिछले सभी सीजन) ने किया है, जबकि यह पीजेपी टीम, माधवी भट्ट, संजय मासूम, और अविनाश कुमार द्वारा लिखी गई कहानी पर निर्मित है।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को Amazon MX Player पर स्ट्रीम किया जाएगा। सभी लोग आगामी सीरीज को यहीं पर फ्री में देख सकते हैं। ध्यान दें कि प्लेटफॉर्म ने फिलहाल आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, हालांकि धीरे धीरे Aashram के नए सीजन को लेकर हाइप बनाया जा रहा है। इसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ महीने में Aashram के नए Season को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अगर आप Aashram Season 3 Part 2 को सही प्रकार से समझना चाहते हैं तो आपको जाहिर तौर पर Baba Nirala (Bobby Deol) के आश्रम के अन्य सीजन भी देखने बेहद ही जरूरी है, ऐसा करके आप अचानक से Aashram Season 3 Part 2 को सही प्रकार से समझ पाएंगे और आपको यह सीजन सही प्रकार से भी समझ आने वाला है। अगर आप इस वेब सीरीज को देख चुके हैं तो भी आपको पिछले सीजन के सभी एपिसोड देख लेने चाहिए, ऐसा करके आपको कहानी शुरुआत से समझ आने वाली है। अगर आप Aashram Season 1, Aashram Season 2 और Aashram Season 3 देखना चाहते हैं तो आप अभी के अभी MXPlayer पर सभी Aashram के सभी Episode Free में देख सकते हैं। हालांकि, आपको Aashram के पूरे सीजन Amazon MXPlayer पर भी मिल जाने वाले हैं।