Aashram Season 3 Part 2 Teaser on MX Player: Aashram Season 3 में आने वाले नए एपिसोड को लेकर MX Player ने अब एक नई लहर को जन्म दे दिया है। असल में, इस सीरीज को लेकर एक टीजर जारी कर दिया गया है, जो कहीं कहीं Baba Nirala और Pammi के इर्द गिर्द घूमता नजर आ रहा है, इसके अलावा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस सीजन में भोपा स्वामी का भी शुद्धिकरण होने वाला है? Aashram Season 3 Part 2 में आपको Baba Nirala का एक नया ही अवतार देखने को मिलने वलय है। अब देखना होगा कि आखिर Pammi और Baba Nirala (Bobby Deol) इस सीरीज को किस ओर ले जाते हैं। अभी के लिए Aashram Season 3 Part 2 के रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। हालांकि, टीजर के आने के बाद ऐसा लग रहा है कि जल्द ही Aashram 3 के अन्य एपिसोड को लेकर एक ट्रैलर भी MX Player की ओर से जारी कर दिया जाने वाला है।
अभी हाल ही में एक ईवेंट के दौरान MX Player की ओर से 2025 में आने वाले अपने 100 से ज्यादा शोज और वेब सीरीज की एक लिस्ट जारी कर दी है। इसमें Aashram Season 3 Part के साथ साथ Gynac Season 2 और अन्य बहुत से बड़े शोज और वेब सीरीज के आगामी एपिसोड और सीजन शामिल हैं। आप यहाँ इनके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
आइए अब जानते हैं Bobby Deol की Aashram के अलावा ढोंगी बाबाओं पर अन्य कौन सी फिल्में और शोज बने हैं जो इनके पाखंड को उजागर करने के साथ साथ उनका पर्दाफाश भी करती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
कहाँ देखें: Amazon MXPlayer
जब तक Aashram Season 3 Part 2 नहीं आती है, हालांकि इसका टीजर आ चुका है, ऐसे में आप अपने मनोरंजन के लिए Aashram के सभी अन्य सीजन देख सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको Aashram Season 1, Aashram Season 2 और Aashram Season 3 को देख लेना चाहिए, ऐसा करने से आपको Aashram 3.5 आसानी से और सही प्रकार से समझ में आ जाने वाला है। ऐसा करके आप Baba Nirala के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। इस सीरीज को आप MX Player पर देख सकते हैं, यहाँ इसकि स्ट्रीमिंग हो रही है।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
अगर आपने Akshay Kumar और Mithun की OMG फिल्म नहीं देखी है तो आपने अभी तक कुछ नहीं देखा है। असल में, यह फिल्म सही प्रकार से यह बताती है कि आखिर ढोंगी बाबा कैसे हमें लूट रहे हैं, इसके अलावा हमारा शोषण कर रहे हैं। इस फिल्म को देखकर आप वाकई कूद-कूद कर ताली बजाने वाले हैं।
कहाँ देखें: ZEE5
आपने असली बाबाओं की कई करतूतों को अखबारों और ऑनलाइन खबरों के माध्यम से सुना होगा लेकिन अगर आप इस फिल्म को देखते हैं तो आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं। अपनी जरूरत और हवस के लिए ढोंगी बाबा किस हद तक जा सकते हैं, यह आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। हालांकि, फिल्म का अंत होते होते आपको एक वकील के काम को देखकर उसके आगे ताली बजाने का मन जरूर कर जाने वाला है।
कहाँ देखें: Netflix, SonyLIV
आमिर खान की PK अगर आपने नहीं देखी है तो आपको इसे देख लेना चाहिए। असल में, इस कहानी में भी आपको एक ढोंगी बाबा के दर्शन होने वाले हैं, जो कहीं न कहीं लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए कि हथकंडे अपनाता है, हालांकि आखिर में उसकी करतूतों से पर्दा उठ ही जाता है। इस फिल्म में भी आपको एक ढोंगी बाबा की करतूतों को देखने का मौका मिलने वाला है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
अगर आप Aashram के अन्य तीन सीजन देख लेते हैं और आपको ऐसी ही एक अन्य बाबा की फिल्म को देख लेना चाहिए, इस फिल्म को कुछ टाइम पहले Singham Returns के तौर पर रिलीज किया गया था, यह फिल्म भी एक ढोंगी बाबा की करतूतों को दिखाती है।