बॉबी देओल (Bobby Deol) की लोकप्रिय वेब सीरीज़ आश्रम का अगला भाग यानि Aashram Season 3 Part 2 जल्द ही दर्शकों के लिए रिलीज किया जा सकता है। इसे लेकर इंटरनेट पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। यह वेब सीरीज़ इस समय देश में सबसे ज्यादा चर्चित शोज़ में से एक है, अगर फैंस की बात करें तो सभी इसके नए सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अभी कुछ समाए पहले ही आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2) का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसने रहस्यमयी ट्विस्ट और रोमांचक मोड़ नजर आ रहे हैं, इसके कारण दर्शकों की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
“एक बदनाम आश्रम” के सीजन 3 पार्ट 2 का टीज़र एक जबरदस्त टकराव की झलक दिखा रहा है। पम्मी, जो कभी अंधभक्ति में डूबी हुई थी, अब चोट खाने के बाद एक बार फिर से नए रूप में लौट रही है। अब वह Baba Nirala (Bobby Deol) के उस आश्रम के नाम पर चल रहे साम्राज्य को चुनौती देने के लिए तैयार है, हम सभी जानते है कि Baba Nirala का आश्रम झूठ और छल की बुनियाद पर खड़ा है।
टीज़र में तनावपूर्ण टकराव को देखा जा सकता है। इसके अलावा हाई-स्टेक ड्रामा और एक बड़ी बगावत भी इसमें नजर आ रही है। सवाल यह है— क्या पम्मी (Aaditi Pohankar) आश्रम की सच्चाई उजागर कर पाएगी, क्या वह अपना बदला बाबा निराला से ले पाएगी? या आश्रम की काली दुनिया उसे फिर से अपने जाल में फंसा लेगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2) की आधिकारिक घोषणा अगले दो महीनों में हो सकती है। हालांकि आधिकारिक रिलीज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं नहीं आई है।
फिलहाल, आश्रम सीजन 4 बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसे रिलीज़ किया जा सकता है लेकिन यह जानकारी आधिकारिक नहीं है, केवल इस तरह के कयास ही लगाए जा रहे हैं।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2) को दर्शक अमेज़न एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर देख सकेंगे। खास बात यह है कि सभी दर्शकों के लिए यह फ्री में उपलब्ध होगा? अब देखना होगा कि क्या वाकई इसे फ्री में उपलब्ध कराया जाने वाला है, या फिर Prime Video App में इसे Discovery+ की तरह शामिल कर लिया जाने वाला है, और फिर इसके subscription के बाद भी Baba Nirala के Aashram Season 3 Part 2 को देखा जा सकेगा। आने वाले समय में इसे लेकर अधिक जानकारी आने की उम्मीद की जा रही है।
इस सीरीज में भी आपको आदिती पोहनकर, राजीव सिद्धार्थ, दर्शन कुमार, अनुरिता झा, चंदन रॉय सान्याल, बॉबी देओल (Bobby Deol), विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रोफ़ आदि देखने को मिलने वाले है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज को निर्देशन Prakash Jha की ओर से नहीं किया जा रहा है? हालांकि, इसे लेकर भी अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यहाँ हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन वेब सीरीज आदि के बारे में बताने वाले हैं जो बदले की आग पर बनी हैं। आइए जानते है कि इस लिस्ट में कौन सी वेब सीरीज सबसे दमदार और बेहतरीन हैं।
यह एक दमदार क्राइम ड्रामा है, जिसमें आपको एक बड़ा ‘बदला’ देखने को मिलता है। इसमें आपको एक कस्बे में अपनी सत्ता के लिए लड़ने वाले दो गट नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के किरदार भी आपको एक ही बार देखने के बाद याद हो जाने वाले हैं। इस सीरीज को अगर आप देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
‘माई’ सिर्फ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक माँ के बदले की ऐसी कहानी को दिखा रही है, जो आपको अंदर तक झकझोर देगी। एक साधारण-सी दिखने वाली महिला जब अपने बच्चे की मौत का सच जानने निकलती है, तो वह खुद एक अंधेरे और खतरनाक खेल का हिस्सा बन जाती है। हर मोड़ पर साज़िशें, रहस्य और जबरदस्त इमोशन्स इस वेब सीरीज को और भी दमदार बना देते हैं। अगर आप ऐसा क्राइम थ्रिलर देखना चाहते हैं, जो आपको हर सीन में बांधकर रखे, तो Netflix पर ‘माई’ को देख सकते हैं।
CAT सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि धोखे, साज़िश और बदले की ऐसी कहानी है, जो आपको आखिरी सीन तक अपने साथ बांधे रखने वाली है। रणदीप हुड्डा इस सीरीज़ में एक ऐसे शख्स के किरदार में नजर आते हैं, जो अपने परिवार को बचाने के लिए दोबारा उसी अंधेरी दुनिया में कदम रखता है, जिससे वह कभी बाहर निकला था। पंजाब की राजनीति, ड्रग माफिया और पुलिस की चालें— सबकुछ इसमें इतनी बारीकी से दिखाया गया है कि हर सीन रियल लगने लगता है। आप इस वेब सीरीज को Netflix पर जाकर देख सकते हैं।