aashram-season-4-release-date-not-confirmed-yet-check-other-best-films-of-bobby-deol-baba-nirala (1)
5 Crime Thriller Series Before Aashram Season 3 Part 2 OTT Release: बेहद प्रत्याशित वेब सीरीज Aashram Season 3 Part 2 बहुत जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें बॉबी देओल एक ढोंगी बाबा की भूमिका निभाते हैं जो भगवान से भी ऊपर होने का दावा करता है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज इसी किरदार के अंधेरे पक्ष के बारे में है, जो यौन शोषण, फिरौती, भक्तों से भारी दान और अन्य जैसे घोर अपराधों में शामिल है। आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का इंतज़ार करते हुए फैंस Netflix, Prime Video और JioHotstar जैसे पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म्स पर इससे मिलती-जुलती थीम वाली ये 5 फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं:
पाताल लोक Amazon Prime Video की एक भारतीय क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसे सुदीप शर्मा ने बनाया है और इसमें जयदीप अहलावत, गुल पनाग और नीरज काबी हैं। यह सीरीज थोड़ी-बहुत तरुण टेजपाल की नॉवल ‘The Story of My Assassins” पर आधारित है। इसमें एक मर्डर की जांच कर रहे एक निराश पुलिसकर्मी के बारे में दिखाया गया है।
मिर्ज़ापुर 3 सीरीज Amazon Prime पर 2024 में प्रीमियर हुई थी और इसे समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यूज़ मिले। हालांकि, इस वेब सीरीज को इसकी कास्ट की धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली। मिले-जुले रिव्यूज़ के बावजूद भी मिर्ज़ापुर 3 पिछले साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज में से एक बनी, जो दर्शकों को आकर्षित करने और लंबे समय के लिए अपनी छाप छोड़ने की इसकी क्षमता को दिखाता है।
दहाड़ एक हिंदी भाषा की क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे रीमा कागती और ज़ोया अख्तर ने बनाया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज सीरियल किलर Cyanide Mohan से प्रेरित है और इसे बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पर प्रीमियर किया गया था। दहाड़ मई 2023 में Amazon Prime Video पर रिलीज हुई थी और इसे पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिले। यह सीरीज दो फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है।
मानवत मर्डर्स एक रोमांचक भारतीय क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे आशीष अविनाश बेंदे ने डायरेक्ट किया है और गिरीश जोशी ने लिखा है। इस सीरीज में आशुतोष गोवारिकर, साई ताम्हनकर और सोनाली कुलकर्णी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। इसे Storyteller’s Nook के बैनर के तहत प्रोड्यूस किया गया है। मानवत मर्डर्स 4 अक्टूबर, 2024 को SonyLIV पर प्रीमियर हुई थी। यह एक वास्तविक जीवन के मामले से प्रेरित है जिसने पूरे देश को चौंका दिया था।
द फैमिली मैन एक भारतीय स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज है जिसे Raj & DK ने Amazon Prime Video के लिए बनाया है। यह शो श्रीकांत तिवारी के बारे में है जिसकी भूमिका मनोज बाजपेयी ने निभाई है। श्रीकांत तिवारी एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति है जो Threat Analysis and Surveillance Cell (TASC) के लिए एक खुफिया ऑफिसर के तौर पर गुप्त जीवन जी रहा है। इस सीरीज में प्रियामणि, शरद केलकर और श्रेया धनवंतरी भी हैं। Raj & DK ने न केवल इस सीरीज को बनाया है बल्कि इसे डायरेक्ट, प्रोड्यूस, कहानी की को-राइटिंग और यहां तक कि सुमन कुमार के साथ स्क्रीनप्ले भी किया है।