Top 4 Movies Of Bobby Deol: ढेर सारे इंतज़ार के बाद बॉबी देओल की Ek Badnaam Aashram Season 3 Part 2 हाल ही में MX Player पर रिलीज हुआ था। दर्शकों को बाबा निराला के तौर पर उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई और वो यह देखने के लिए बेताब थे कि इस सीरीज में कहानी कैसे आगे बढ़ती है। खैर, अगर आपको भी इस शो में उनकी परफॉर्मेंस पसंद आई थी, तो ये रहीं अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध उनकी कुछ फिल्में जो आपको इंप्रेस कर देंगी।
कहां देखें: Netflix
कुछ समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद बॉबी देओल ने 2023 में संदीप रेड्डी की Animal के साथ वापसी की। विलेन अबरार हक की भूमिका के साथ इस अनुभवी बॉलीवुड अभिनेता ने यह साबित कर दिया कि उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। रणबीर कपूर की इस एक्शन फिल्म में आपको बॉबी देओल की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
कहां देखें: Prime Video
90 के दशक में बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। सोल्जर उन फिल्मों में से एक थी जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। अब्बास-मस्तान ने इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को डायरेक्ट किया था। इसमें प्रीति ज़िंटा, राखी गुलज़ार, फरीदा जलाल, सुरेश ओबेरॉय, दलीप ताहिल, शरत सक्सेना, सलीम घौस और आशीष विद्यार्थी भी हैं।
कहां देखें: Prime Video
गुप्त: द हिडन ट्रुथ फिल्म बॉबी देओल की बरसात फिल्म के बाद आई थी, जिसने सिनेमा के शौकीनों के बीच देओल की लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया। यह हिट फिल्म लुईस थॉमस के उपन्यास “Good Children Don’t Kill” पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन राजीव राय ने किया है और हमें उम्मीद है कि यह आपको भी काफी पसंद आएगी।
कहां देखें: JioHotstar
बॉबी देओल की फिल्मों की इस लिस्ट में OTT पर देखने के लिए अगली फिल्म अजनबी है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इसे ठीक-ठाक सफलता मिली, लेकिन 2001 की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एनिमल के एक्टर की परफॉर्मेंस देखने लायक है। इस फिल्म का निर्देशन भी अब्बास-मस्तान ने किया है और इसमें बॉबी देओल के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और बिपाशा बसु भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: Chhava OTT Release: इस दिन ऑनलाइन आ रही विकी कौशल की बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर छावा, सामने आई सबसे बड़ी जानकारी