Aashram Season 4 की रिलीज डिटेल्स ने उड़ाई भक्तों की नींद? जल्द होंगे Baba Nirala के दर्शन! बबीता भाभी ने दे दी बड़ी जानकारी

Updated on 18-Dec-2025

बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज ने OTT पर उनकी किस्मत बदल दी थी। रेस 3 के बाद भले ही उन्होंने दोबारा पहचान बनाई हो, लेकिन असली धमाका आश्रम वेब सीरीज से हुआ है। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब हर कोई इसके चौथे पार्ट का इंतज़ार कर रहा है। आश्रम की बात करें तो अभी तक के लिए बाबा को जेल जाना पड़ा है और इसके साथ ही भोपा स्वामी ने बाबा की गद्दी पर शुद्धिकरण के बाद कब्जा कर लिया है, ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर क्या बाबा जेल से बाहर आकर अपने साम्राज्य को संभालने वाले हैं, या भोपा स्वामी ही अगले सालों के लिए आश्रम के कर्ताधर्ता होने वाले हैं। अभी के लिए सभी आश्रम सीजन 4 की कहानी के साथ साथ इसकी रिलीज डेट के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, आश्रम 4 को लेकर इंटरनेट पर आई एक नई जानकारी ने दर्शकों को एक बार फिर से रोमांच से भर दिया है।

असल में, बबीता जी का किरदार निभाने वाली त्रिधा चौधरी ने रिलीज की तारीख को लेकर एक खुलासा किया है, जिसके बाद मानो सभी आश्रम के नए पार्ट को लेकर सोच विचार करने लगे हैं और चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गरम होने लगा है। आइए जानते हैं कि मीडिया से हुए एक चोटी सी बातचीत में बबीता जी ने आखिरकार आश्रम 4 की रिलीज को लेकर क्या जानकारी दी है।

फैंस के लिए अच्छी खबर आ गई है। त्रिधा चौधरी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में Aashram 4 की रिलीज़ टाइमलाइन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Aashram 4 की शूटिंग कब शुरू होगी?

त्रिधा ने बताया कि आश्रम सीजन 4 की शूटिंग साल 2026 की शुरुआत में शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि, ‘हम लोग इस पर काम शुरू करने वाले हैं। 2026 में शूटिंग शुरू होगी और मेकर्स जल्द ही फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं।’

कब रिलीज हो सकता आश्रम सीजन 4?

इस जानकारी को देखा जाए तो इसका सीधा मतलब है कि दर्शक Aashram Season 4 को 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में एक बार फिर से देख पाएंगे। हालांकि, अभी के लिए दर्शकों को बाबा निराला के लौटने का कुछ इंतज़ार करना होगा। त्रिधा के अनुसार जल्द ही मेकर्स की ओर से दर्शकों एक बड़ा सरप्राइज़ भी दिया जाने वाला है, अब देखना होगा कि आश्रम सीजन 4 को लेकर मेकर्स क्या बड़ा अपडेट देने वाले हैं।

Aashram Season 4 की स्टार कास्ट

जहाँ तक स्टार कास्ट की बात है, इस सीज़न में भी आपको कई पुराने और जाने-पहचाने चेहरे वापस देखने को मिलने वाले हैं। निराला बाबा के रोल में Bobby Deol एक बार फिर नजर आएंगे। उनके साथ Aaditi Pohankar, Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Suman, Tridha Chaudhury, Vikram Kochhar, Tushar Pandey, Sachin Shroff, Anuritta Jha, Rajeev Siddhartha, Parinitaa Seth, Tanmaay Ranjan और Preeti Sood भी दिखेंगे। इसके अलावा Esha Gupta, Jahangir Khan, Kanupriya Gupta और Navdeep Tomar जैसे कलाकार भी इस सीज़न का हिस्सा होंगे।

Aashram 4 कहाँ देखें? जानिए Streaming Platform Details

शुरुआती तीनों सीजन MX Player पर फ्री स्ट्रीम हुए थे। बाद में Amazon और MX Player की पार्टनरशिप के बाद यह सीरीज़ Amazon MX Player सेक्शन पर भी उपलब्ध हो गई। Aashram Season 4 भी इसी प्लेटफॉर्म पर फ्री स्ट्रीम किया जाने वाला है।

Aashram 4 की कहानी: क्या होगा सबसे बड़ा ट्विस्ट?

सीजन 3 जहां खत्म हुआ था, वहीं से कहानी अब दो खतरनाक रास्तों पर आगे बढ़ती दिखेगी। जेल में मौजूद बाबा निराला बाहर बैठे अपने दुश्मनों पर नियंत्रण बनाए रखने की नई रणनीति अपनाएंगे। भोपा स्वामी अब खुद सत्ता का स्वाद चख चुके हैं, ऐसे में भोपा और बाबा के बीच टकराव तय माना जा रहा है। पम्मी की भूमिका इस बार बेहद अहम होगी, क्या वह भोपा के साथ जाएगी या बाबा की सबसे भरोसेमंद बनकर उभरेगी?

सूत्रों के मुताबिक, कहानी में एक नया पावर सेंटर उभरेगा जो बाबा निराला के पूरे साम्राज्य को हिलाने की ताकत रखता है। यही किरदार सीजन 4 का सबसे बड़ा गेम-चेंजर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM OTT Release Timeline: कार्तिक-अनन्या की ये फिल्म इस ओटीटी पर देगी दस्तक.. देखें कास्ट से लेकर कहानी तक की डिटेल्स

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :