Bobby Deol की Aashram 3 Part 2 अब Amazon MX Player पर देखने के लिए उपलब्ध हो गई है, आप इसे फ्री में देखने के साथ साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं। ऐसा करके आप इंटरनेट न होने की स्थिति में अपने फोन पर इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं। Baba Nirala ने इस सीरीज में आश्रम के नाम पर क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल का अलग ही साम्राज्य कायम किया हुआ है। हर एक कदम पर आपको इसकी परते उठती नजर आती हैं। अगर आप Baba Nirala के फैन हैं और आपने Aashram के सभी सीजन देखें हैं तो हम आपको जिन वेब सीरीज आदि के बारे में बताने वाले हैं, वही भी आपको बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली हैं। इन वेब सीरीज में आपको क्राइम, बदला, धोखा और सस्पेंस के साथ थ्रिल का एक अलग ही रोमांच मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि OTT पर आप किन वेब सीरीज को इसके लिए देख सकते हैं।
देखें कहाँ: Amazon Prime Video
यह सीरीज़ मिर्जापुर शहर की अराजकता आधारित है, जिसमें दो भाइयों की कहानी है जो ड्रग्स, ताकत और हिंसा के अंधेरे दुनिया में अपना रास्ता बनाते हैं। इस सीरीज को आए हुए कुछ समय बीत चुका है, लेकिन इसे अभी भी एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा के तौर पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही जान लें Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro का प्राइस, टॉप फीचर भी देख लो
देखें कहाँ: Amazon Prime Video
यह सीरीज़ एक साधारण मिडल क्लास आदमी की कहानी है जो एक खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है और अपने खतरनाक काम और परिवार के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है। इस सीरीज को भी आपको बेहतरीन क्राइम ड्रामा के तौर पर देखना चाहिए, इसका एक एक सीन आपके अपने साथ बांधे रख सकता है।
देखें कहाँ: Amazon Prime Video
यह स्पोर्ट्स ड्रामा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के अंधेरे पहलुओं को दर्शाता है, जहां पावर, भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता की कहानी चलती है। इस कहानी को भी आप एक अच्छे खासे क्राइम ड्रामा के तौर पर देख सकते हैं। यह सीरीज कुछ अलग जरूर है लेकिन इसमें अपराध किस हद तक जा सकता है, देखने को मिलने वाला है।
देखें कहाँ: Sony LIV
यह क्राइम थ्रिलर एक छोटे गाँव में घटित एक रहस्यमय हत्याओं की जांच पर आधारित है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे और मोड़ आते हैं। इस सीरीज को देखकर आप सस्पेंस में फंस सकते हैं। हालांकि, जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है, परते खुलती जाती है, वैसे वैसे आपको कुछ क्लियर होने लगता है। इस सीरीज को आपको इस हफ्ते जरूर देख लेना चाहिए।
देखें कहाँ: Amazon Prime Video
यह क्राइम ड्रामा एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो बहुत सारी अज्ञात मौतों की एक सीरीज की जांच में लागि है। इस प्रक्रिया में अंधेरे रहस्यों और सिस्टम की भ्रष्टता का पर्दाफाश होता है, इस सीरीज में भी क्राइम का अल अलग लेवल दिखाया गया है। अगर आपको Bobby Deol की आश्रम पसंद आई है तो आपको जरूर Dahaad को भी देखना चाहिए।