अगर आप दृश्यम जैसी सस्पेंस और रोमांच से भरी फिल्में देखकर यह सोचते हैं कि अब इससे बड़ा सस्पेंस क्या ही हो सकता है, तो मलयालम सिनेमा आपको एक बार फिर चौंकाने के लिए तैयार है. अपनी गहरी कहानियों, दो रंग वाले किरदारों और आख़िरी पल तक बांधे रखने वाले ट्विस्ट्स के लिए मशहूर ये थ्रिलर फ़िल्में सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि दिमाग़ी कसरत भी हैं. इनमें आपको रहस्य, मनोवैज्ञानिक डर, अपराध और भावनाओं का ऐसा मेल देखने को मिलेगा, जो हर सीन के साथ उत्सुकता बढ़ाता जाता है. इस लिस्ट में शामिल ये मलयालम मूवीज़ सस्पेंस के शौकीनों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं, जिन्हें आप बिना देर किए तुरंत ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
केरल में घूमने आए कुछ पर्यटकों के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के बाद एक परिवार पुलिस की जांच-पड़ताल के जाल में उलझ जाता है, जहां हर सवाल के साथ सच्चाई और शक की परतें और गहरी होती जाती हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.4 है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
यह कहानी एक सख़्त और अनुशासनप्रिय पुलिस अधिकारी की है, जिसका तबादला केरल–तमिलनाडु बॉर्डर से सटे एक पहाड़ी गाँव में हो जाता है. शुरू-शुरू में वहाँ होने वाली घटनाएँ बिल्कुल साधारण लगती हैं, लेकिन धीरे-धीरे वही आम सी घटनाएँ उसे कुछ अजीब और असामान्य महसूस होने लगती हैं. समय के साथ उसे एहसास होता है कि इस शांत दिखने वाले गाँव के पीछे कोई रहस्यमय सच छिपा हुआ है. कूमन की रेटिंग 7.3 है और यह प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
रोहन की आलीशान ज़िंदगी तब बेकाबू होने लगती है, जब उसे यक़ीन हो जाता है कि उसके घर में कोई सुपरनैचुरल पावर मौजूद है. इस रहस्य की परतें खोलते-खोलते वह अनजाने में ही ऐसी अनदेखी दुनिया और अजीब गठबंधनों में उलझ जाता है, जहाँ आगे उसके इंतज़ार में डरावनी सच्चाइयाँ और अनुभव छिपे होते हैं. 7 रेटिंग वाली इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक अंधा आदमी एक पागल कातिल से एक लड़की की रक्षा करने की कोशिश करता है. इस फिल्म को IMDb पर 7.3 की रेटिंग मिली है. यह भी जियोहॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध है.
अपनी शादी की पहली सालगिरह के दिन पंजाब के एक उद्यमी लकी सिंह, अनिल चंद्रा और भामिनी की ज़िंदगी में कदम रखते हैं. उन्हें ज़रा-सा भी अंदाज़ा नहीं होता कि यह शख़्स उनकी आने वाली ज़िंदगी की दिशा ही बदल देगा. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 4.4 है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
एक अजीबोगरीब परिस्थिति में वेलायुधम, धया के साथ नागरकोइल से तिरुवन्नामलई की यात्रा पर निकल पड़ता है. एक ऐसी यात्रा जो दोनों की ज़िंदगी को ऐसे मोड़ पर ले जाएगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. इस सफ़र में ऐसा क्या होता है, यही कहानी की आत्मा है. मारीसन को IMDb ने 7.4 की रेटिंग दी है और यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
पानन जाति का एक लोकगायक थेवन, गुलामी से भागते समय एक निर्णायक मोड़ का सामना करता है. उसी यात्रा में उसे एक प्राचीन पारंपरिक हवेली मिलती है, जो उसके जीवन की दिशा और भाग्य दोनों को हमेशा के लिए बदल देती है. ब्रमयुगम को IMDb ने 7.7 की दमदार रेटिंग दी है. इस फिल्म को दर्शक ऑनलाइन सोनी लिव पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo Y400 के साथ ये हैं 25000 रुपये के अंदर आने वाले 5 शानदार विवो फोन