‘बाप’ सस्पेंस से भरी हैं साउथ सिनेमा की ये 7 फिल्में, ओटीटी पर हिंदी में उपलब्ध, दिला देंगी ‘दृश्यम’ की याद

Updated on 29-Dec-2025

अगर आप दृश्यम जैसी सस्पेंस और रोमांच से भरी फिल्में देखकर यह सोचते हैं कि अब इससे बड़ा सस्पेंस क्या ही हो सकता है, तो मलयालम सिनेमा आपको एक बार फिर चौंकाने के लिए तैयार है. अपनी गहरी कहानियों, दो रंग वाले किरदारों और आख़िरी पल तक बांधे रखने वाले ट्विस्ट्स के लिए मशहूर ये थ्रिलर फ़िल्में सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि दिमाग़ी कसरत भी हैं. इनमें आपको रहस्य, मनोवैज्ञानिक डर, अपराध और भावनाओं का ऐसा मेल देखने को मिलेगा, जो हर सीन के साथ उत्सुकता बढ़ाता जाता है. इस लिस्ट में शामिल ये मलयालम मूवीज़ सस्पेंस के शौकीनों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं, जिन्हें आप बिना देर किए तुरंत ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

Bougainvillea

केरल में घूमने आए कुछ पर्यटकों के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के बाद एक परिवार पुलिस की जांच-पड़ताल के जाल में उलझ जाता है, जहां हर सवाल के साथ सच्चाई और शक की परतें और गहरी होती जाती हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.4 है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

Kooman

यह कहानी एक सख़्त और अनुशासनप्रिय पुलिस अधिकारी की है, जिसका तबादला केरल–तमिलनाडु बॉर्डर से सटे एक पहाड़ी गाँव में हो जाता है. शुरू-शुरू में वहाँ होने वाली घटनाएँ बिल्कुल साधारण लगती हैं, लेकिन धीरे-धीरे वही आम सी घटनाएँ उसे कुछ अजीब और असामान्य महसूस होने लगती हैं. समय के साथ उसे एहसास होता है कि इस शांत दिखने वाले गाँव के पीछे कोई रहस्यमय सच छिपा हुआ है. कूमन की रेटिंग 7.3 है और यह प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

Diés Iraé

रोहन की आलीशान ज़िंदगी तब बेकाबू होने लगती है, जब उसे यक़ीन हो जाता है कि उसके घर में कोई सुपरनैचुरल पावर मौजूद है. इस रहस्य की परतें खोलते-खोलते वह अनजाने में ही ऐसी अनदेखी दुनिया और अजीब गठबंधनों में उलझ जाता है, जहाँ आगे उसके इंतज़ार में डरावनी सच्चाइयाँ और अनुभव छिपे होते हैं. 7 रेटिंग वाली इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Oppam

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक अंधा आदमी एक पागल कातिल से एक लड़की की रक्षा करने की कोशिश करता है. इस फिल्म को IMDb पर 7.3 की रेटिंग मिली है. यह भी जियोहॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध है.

Monster

अपनी शादी की पहली सालगिरह के दिन पंजाब के एक उद्यमी लकी सिंह, अनिल चंद्रा और भामिनी की ज़िंदगी में कदम रखते हैं. उन्हें ज़रा-सा भी अंदाज़ा नहीं होता कि यह शख़्स उनकी आने वाली ज़िंदगी की दिशा ही बदल देगा. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 4.4 है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

Maareesan

एक अजीबोगरीब परिस्थिति में वेलायुधम, धया के साथ नागरकोइल से तिरुवन्नामलई की यात्रा पर निकल पड़ता है. एक ऐसी यात्रा जो दोनों की ज़िंदगी को ऐसे मोड़ पर ले जाएगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. इस सफ़र में ऐसा क्या होता है, यही कहानी की आत्मा है. मारीसन को IMDb ने 7.4 की रेटिंग दी है और यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Bramayugam

पानन जाति का एक लोकगायक थेवन, गुलामी से भागते समय एक निर्णायक मोड़ का सामना करता है. उसी यात्रा में उसे एक प्राचीन पारंपरिक हवेली मिलती है, जो उसके जीवन की दिशा और भाग्य दोनों को हमेशा के लिए बदल देती है. ब्रमयुगम को IMDb ने 7.7 की दमदार रेटिंग दी है. इस फिल्म को दर्शक ऑनलाइन सोनी लिव पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vivo Y400 के साथ ये हैं 25000 रुपये के अंदर आने वाले 5 शानदार विवो फोन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :