OTT प्लेटफॉर्म Sony LIV पर कई ऐसी शानदार क्राइम थ्रिलर सीरीज मौजूद हैं, जो दर्शकों को अपराध की गहराइयों में ले जाती हैं. इनमें कहीं आतंकवाद की साजिशों का जाल दिखाया गया है, तो कहीं भारतीय सेना के ऑपरेशनों की रोमांचक झलक. इन 7 सीरीज में ऐसे कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं जो दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखते हैं. खास बात यह है कि इनमें से चार कहानियां असली घटनाओं से प्रेरित हैं. आइए आपको इन सबके बारे में बताते हैं.
इस सीरीज की कहानी पंजाब के जालंधर में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी एक अप्रत्याशित घटना के बाद पूरी तरह बदल जाती है. पवन मल्होत्रा ने ओमकार सिंह का दमदार किरदार निभाया है, जिसका बेटा गलती से एक प्रभावशाली नेता के बेटे की हत्या कर देता है. सीरीज को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है.
यह सीरीज कथित तौर पर एक असली मर्डर मिस्ट्री केस से प्रेरित है. इसकी कहानी किताब ‘फुटप्रिंट ऑन द सैंड ऑफ क्राइम’ पर आधारित है. शो में आशुतोष गोवारिकर ने एक अहम भूमिका निभाई है. इस रोमांचक सीरीज को आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग प्राप्त हुई है.
अगर आपने फिल्म ‘उरी’ देखी है, तो यह सीरीज उसी विषय को और गहराई से दिखाती है. इसमें भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े कई अनदेखे पहलुओं और सैनिकों की बहादुरी को विस्तार से दर्शाया गया है. दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना पाने वाली इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है.
यह सीरीज समाज और अपराध की सच्चाइयों को एक अनोखे ढंग से पेश करती है. गैंगस्टर रिंकू के किरदार में सूर्य शर्मा ने बेहतरीन अभिनय किया है, जबकि हर्ष छाया का ‘पापाजी’ का रोल दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ता है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग दी गई है.
बिहार में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित यह क्राइम थ्रिलर 2005 के दौर की कहानी बयान करती है. कहा जाता है कि इसकी कहानी जहानाबाद प्रिजन अटैक से प्रेरित है. इसमें प्यार, विश्वासघात और मानवीय भावनाओं के कई पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है. इसे आईएमडीबी पर 6.8 रेटिंग मिली है.
यह सीरीज कश्मीर घाटी में आतंकवाद और भारतीय सैनिकों के संघर्ष को रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है. यह इजराइली शो ‘फौदा’ की भारतीय एडेप्टेशन है, जिसे निर्देशक सुधीर मिश्रा ने बखूबी पेश किया है.
इस थ्रिलर ड्रामा में एक जज की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए नैतिकता की सीमाएं लांघ जाता है. जज के किरदार में जिमी शेरगिल का अभिनय बेहद प्रभावशाली रहा है.