जब असल ज़िंदगी की डरावनी घटनाओं को पर्दे पर उतारा जाता है, तो उनकी सच्चाई दर्शकों को झकझोर देती है। यहां हम आपको बताने वाले हैं 7 ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जो आतंकवादी हमलों पर आधारित हैं और इनकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देंगी। आइए आपको सुनाते हैं इन फिल्मों की दिलचस्प दास्तान और जानिए इन असल जिंदगी की कहानियों को कहां देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
यह फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है, जो एक स्पाई थ्रिलर है। यह कहानी एक RAW एजेंट की है जो 80 के दशक में हाइजैक हुई एक भारतीय एयरलाइंस की उड़ान से बंधकों को बचाता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं और यह भारत के आतंकवाद-रोधी प्रयासों को दिखाती है।
यह भी पढ़ें:- मौत का आखिरी खेल जल्द होगा शूरू, Squid Game Season 3 का खौफनाक टीज़र रिलीज
कहाँ देखें: Zee 5
Hotel Mumbai 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो ताज महल होटल पर हुए हमले के बारे में है। फिल्म में देव पटेल, आर्मी हैमर और नजनीन बोनीदी मुख्य भूमिका में हैं।
कहाँ देखें: YouTube
यह फिल्म 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों की घटना पर आधारित है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में के. के. मेनन, पवन मल्होत्रा और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार हैं।
कहाँ देखें: JioHotstar
यह फिल्म 2008 में हुए मुंबई हमलों पर आधारित है, जिसमें आतंकवादियों ने कई जगहों पर हमला किया था। फिल्म में अजमल कसाब और नाना पाटेकर हैं।
यह भी पढ़ें:- बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर धूम मचाएगी ‘Raid 2’, जानिए कब और कहां देखें अजय देवगन स्टारर क्राइम थ्रिलर
कहाँ देखें: JioHotstar
यह फिल्म 1986 में कराची में पैन एएम फ्लाइट 73 के हाइजैक के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट नीर्जा भनोत की बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने यात्रियों की जान बचाई। फिल्म में सोनम कपूर ने नीर्जा का किरदार निभाया है।
कहाँ देखें: Zee5
URI: The Surgical Strike फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जो उरी में भारतीय सेना पर हुए आतंकवादी हमले के बाद किया गया था। विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
यह फिल्म 11 सितंबर के हमले के बाद तीन दोस्तों की कहानी है, जिनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म में जॉन अब्राहम, कटरीना कैफ, नील नितिन मुकेश और इरफान खान हैं।