रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म ‘धुरंधर’, जिसे आदित्य धर ने निर्देशित किया है, ने भारतीय सिनेमा में स्पाई–गैंगस्टर जॉनर को एक नई परिभाषा दी है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली है, जिसका असर इसके शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में साफ दिखाई देता है. अब, जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वे बेसब्री से इसके ओटीटी रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर 30 जनवरी 2026 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. ऐसी खबर आई है कि यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. अगर आप भी ‘धुरंधर’ के रोमांचक अंदाज़ के फैन बन गए हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध ये 7 बेहतरीन स्पाई थ्रिलर फिल्में आपके लिए मस्ट-वॉच हैं.
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘बेबी’ को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली जासूसी फिल्मों में गिना जाता है. यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसी की एक विशेष टीम की कहानी दिखाती है, जो देश में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले आतंकियों को पहचानने और खत्म करने के मिशन पर होती है. दमदार कहानी और रियलिस्टिक ट्रीटमेंट इसकी सबसे बड़ी ताकत है.
‘खुफिया’ अमर भूषण के उपन्यास ‘एस्केप टू नोवेयर’ पर आधारित है. इस स्पाई थ्रिलर में तब्बू ने रॉ एजेंट कृष्णा मेहरा की भूमिका निभाई है, जो भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले एक गद्दार की तलाश में जुटी रहती हैं. फिल्म में जासूसी की दुनिया के तनाव और भावनात्मक पहलुओं को बखूबी दिखाया गया है.
कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘फैंटम’ हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ से प्रेरित है और 26/11 मुंबई हमलों के बाद की घटनाओं पर आधारित है. सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म अपने रॉ एक्शन और सधे हुए निर्देशन के कारण आज भी चर्चा में रहती है.
शूजीत सरकार की ‘मद्रास कैफे’ भारतीय सिनेमा की बेहतरीन राजनीतिक स्पाई एक्शन फिल्मों में शामिल है. जॉन अब्राहम द्वारा निभाया गया एक सैन्य अधिकारी, रॉ के निर्देश पर जाफना में गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करता है. फिल्म में राजनीति, युद्ध और जासूसी का संतुलित देखने को मिलता है.
‘राज़ी’ हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है. कहानी 1971 के भारत–पाक युद्ध से पहले की है, जहां एक युवा भारतीय महिला एजेंट एक पाकिस्तानी सैन्य परिवार में शादी कर गुप्त सूचनाएं भारत तक पहुंचाती है. फिल्म भावनात्मक गहराई के साथ जासूसी के जोखिमों को सामने लाती है.
‘नाम शबाना’ फिल्म ‘बेबी’ में तापसी पन्नू के किरदार का प्रीक्वल है. यह कहानी खुफिया एजेंसी के भीतर की टीमवर्क भावना, आपसी भरोसे और देश की सुरक्षा के लिए दी जाने वाली कुर्बानियों को उजागर करती है. रोमांच, सस्पेंस और तेज़ रफ्तार एक्शन इसे खास बनाते हैं.
‘एक था टाइगर’ को YRF स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली फिल्म माना जाता है. यह एक भारतीय खुफिया अधिकारी और एक पाकिस्तानी ISI एजेंट के बीच पनपती प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म अपने बड़े पैमाने के एक्शन सीक्वेंस और पॉपुलर म्यूज़िक के कारण आज भी दर्शकों के बीच खास जगह रखती है.