अगर आप ऐसी वेब सीरीज देखना चाहते हैं जिनकी कहानियां कल्पना नहीं बल्कि हकीकत से जुड़ी हों, तो सोनी लिव का कंटेंट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी हिंदी सीरीज उपलब्ध हैं जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं। इनमें ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर हाई-प्रोफाइल क्राइम और बड़े घोटालों तक की कहानियां शामिल हैं। यहां हम आपको इन चर्चित सीरीज के बारे में बता रहे हैं, साथ ही उनकी आईएमडीबी रेटिंग की जानकारी भी दे रहे हैं, ताकि आप तय कर सकें कि सबसे पहले क्या देखना है।
सोनी लिव की ऐतिहासिक और राजनीतिक ड्रामा सीरीज फ्रीडम ऐट मिडनाइट भारत के इतिहास के सबसे अहम दौर को पर्दे पर लाती है। यह शो 1947 में हुए देश के विभाजन और उससे जुड़ी घटनाओं को दर्शाता है। हाल ही में इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया गया है। यह सीरीज डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की मशहूर किताब पर आधारित है। अगर आप आज़ादी और विभाजन के बाद के हालात को गहराई से समझना चाहते हैं, तो यह सीरीज जरूर देखी जा सकती है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है।
क्राइम जॉनर पसंद करने वालों के लिए द हंट: द राजीव गांधी असासिनेशन केस एक दमदार सीरीज है। यह शो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद चले 90 दिनों के जांच अभियान और सर्च ऑपरेशन की कहानी दिखाता है। पूरी सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है और जांच की बारीकियों को विस्तार से सामने रखती है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है।
स्कैम 2003 – द तेलगी स्टोरी भी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित एक चर्चित सीरीज है। इसमें अब्दुल करीम तेलगी द्वारा किए गए स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी दिखाई गई है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस सीरीज का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। दर्शकों के बीच इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है।
सोनी लिव की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी भारतीय शेयर बाजार के इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक पर आधारित है। यह कहानी स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता और 1992 के शेयर मार्केट स्कैम के इर्द-गिर्द घूमती है। दमदार कहानी और शानदार अभिनय के चलते इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.2 की जबरदस्त रेटिंग मिली है।
विज्ञान और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए रॉकेट बॉयज एक खास सीरीज है। यह शो भारत के महान वैज्ञानिक होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन और उनके योगदान पर आधारित है। अब तक इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.8 है।
इस लिस्ट में क्राइम थ्रिलर मानवत मर्डर्स भी शामिल है, जो 1970 के दशक में महाराष्ट्र के मानवत गांव में हुई सिलसिलेवार हत्याओं की सच्ची और डरावनी कहानी पर आधारित है। यह सीरीज उस समय हुए खौफनाक अपराधों की पड़ताल करती है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है।