तमिल सिनेमा इस साल दर्शकों के लिए कई रोमांचक फिल्मों के साथ तैयार है, जिनमें दमदार कहानियां, शानदार विजुअल्स और प्रभावशाली परफॉरमेंस आपको देखने को मिल सकते हैं। यहां हम आपको 2025 में रिलीज होने वाली पांच बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्मों की लिस्ट दिखा रहे हैं, जो आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इन फिल्मों में आपको सब कुछ मिलने वाला है, ड्रामा, क्राइम, सस्पेंस और कॉमेडी भी। आइए अब इन फिल्मों की रिलीज डेट के अलावा इनके बारे में जानते हैं।
डेब्यू डायरेक्टर एस. शशिकांत द्वारा निर्देशित Test इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आर. माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ, मीरा जैस्मिन, लिरीश रहव, काली वेंकट, मुरुगदास, नासर, मोहन रामन और विनय वर्मा जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। यह टेस्ट क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी कहानी है, जिसमें एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर, एक वैज्ञानिक और एक शिक्षक की जर्नी को दिखाया गया है। यह फिल्म 4 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है।
2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक Good Bad Ugly है, जिसमें अजीत कुमार और तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसका निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म में प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव और योगी बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह एक इंटेंस एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
प्रसिद्ध निर्देशक मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित Bison इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में से एक है। फिल्म में ध्रुव विक्रम एक कबड्डी खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे, जबकि अनुपमा परमेश्वरन भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म संघर्ष, जुनून और जीत की कहानी को दर्शाती है। नीलम स्टूडियोज और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी इस फिल्म का पहला लुक पहले ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर चुका है।
Retro में सूर्या और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और इसमें एक्शन और इमोशंस का दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म में जोजू जॉर्ज, जयराम, करुणाकरण, नासर, प्रकाश राज और सुजीत शंकर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। रेट्रो 1 मई 2025 को रिलीज होने जा रही है।
Rakkayie एक आगामी एक्शन ड्रामा है जिसमें नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन सेंथिल नल्लासामी ने किया है, यह एक साहसी मां की कहानी है, जो तब एक युद्ध की शुरुआत करती है, जब एक दानव उसकी बेटी की जान को खतरे में डालता है। यह रोमांचक फिल्म 14 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों की दमदार कहानियां और स्टार कास्ट 2025 में दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती हैं, जिससे ये फिल्में मस्ट-वॉच बन जाती हैं!