Court
इस वीकेंड पर साउथ इंडियन सिनेमा के शौकीनों के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का जबरदस्त तड़का तैयार है। कॉमेडी से लेकर इमोशनल ड्रामा और देशभक्ति से भरे एक्शन तक, हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ है। साउथ की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत होती है उनकी दमदार कहानी, गहरे सामाजिक मुद्दे और बेहतरीन एक्टिंग, जो इन फिल्मों में भी भरपूर देखने को मिलेगा।
चाहे आप कॉलेज लाइफ की मस्ती देखना चाहें, न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाती कोई गंभीर फिल्म, या फिर सेना के बलिदान की कहानी—इस वीकेंड घर बैठे इन फिल्मों के ज़रिए आप हर तरह की सिनेमाई दुनिया की सैर कर सकते हैं। जानिए कौन-सी फिल्में आप इस वीकेंड Netflix, JioHotstar, और Aha जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। इनमें से दूसरी वाली तो मेरी पर्सनल फेवरेट है। उम्मीद है ये फिल्में आपको भी काफी पसंद आएंगी।
कहां देखें: Netflix
निर्देशक कल्याण शंकर की यह तेलुगु कॉमेडी फिल्म कॉलेज के तीन दोस्तों की कहानी है जो मस्ती, झगड़े और पागलपन से भरी हुई है। नार्ने नितिन, संगीत शोभन और राम नितिन की तिकड़ी ने फिल्म में ज़बरदस्त हंसी का तड़का लगाया है। अगर आप हल्की-फुल्की और दिल खोलकर हंसाने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो “MAD” आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस है।
कहां देखें: Netflix
राम जगदीश के निर्देशन में बनी और नानी द्वारा पेश की गई “Court: State Vs A Nobody ” एक गंभीर कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें प्रियांदर्शी ने वकील की भूमिका में शानदार एक्टिंग की है। यह फिल्म एक बेगुनाह युवक को न्याय दिलाने की जद्दोजहद को दिखाती है, साथ ही समाज की गहरी पक्षपाती सोच पर सवाल उठाती है।
यह भी पढ़ें: BSNL लाया Mother’s Day वाला धमाका ऑफर, अब अपनी माँ से खुलकर कर पाएंगे बातें, देखें बीएसएनएल के ये नए बेनेफिट
कहां देखें: Netflix
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह तमिल बायोपिक एक भारतीय सैनिक की असली जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में देशभक्ति, बलिदान और साहस को भावनात्मक और एक्शन से भरपूर अंदाज़ में पेश किया गया है। राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी “Amaran” दिल को छूने वाली कहानी है।
कहां देखें: Aha
“Sir” एक सामाजिक मुद्दों पर आधारित तमिल फिल्म है, जिसमें 60 और 80 के दशक की पृष्ठभूमि में जातिवाद और शिक्षा की लड़ाई को दर्शाया गया है। बोस वेंकट द्वारा निर्देशित और विमल द्वारा अभिनीत इस फिल्म में एक शिक्षक की समाज सुधार की जंग को संवेदनशीलता से दिखाया गया है।
कहां देखें: JioHotstar
सिद्धार्थ और निमिषा सजयन की यह भावनात्मक फिल्म एक मामा-भांजी के रिश्ते को खूबसूरती से पेश करती है। निर्देशक एस. यू. अरुण कुमार ने इस फिल्म में पारिवारिक रिश्तों, ज़िम्मेदारी और संघर्ष को बेहद संवेदनशीलता से चित्रित किया है। “Chittha” उन फिल्मों में से है जो दिल में लंबे समय तक जगह बना लेती हैं।
तो इस वीकेंड, मनोरंजन की नई दुनिया में डूब जाइए और साउथ सिनेमा की इन शानदार पेशकशों का आनंद उठाइए!
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 Ultra हो गया सोच से भी सस्ता, नई कीमत देख हो जाएंगे हक्का-बक्का!