अगर आप हॉरर फिल्मों के शौक़ीन हैं, तो बॉलीवुड ने कुछ ऐसी फ़िल्में बनाई हैं जिन्हें देखने के लिए दिल का मज़बूत होना ज़रूरी है। इनमें डर सिर्फ दिखाया नहीं गया, महसूस भी होता है। आइए जानें ऐसी 5 हिंदी हॉरर फिल्मों के बारे में जो आपको अकेले देखने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। इन फिल्मों को Netflix, Prime Video, JioHotstar, ZEE5 और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है।
Tumbbad एक अलग ही किस्म की हॉरर फिल्म है, जो भारतीय पूरानी कथाओं पर आधारित है। ये कहानी एक भूले-बिसरे देवता और उसके खजाने से जुड़े लालच की है। लगातार बरसात, रहस्यमय माहौल और डर को दर्शाने वाला बैकग्राउंड म्यूज़िक इस फिल्म को खास बनाते हैं। इसकी सिनेमैटोग्राफी और अनोखी कहानी को दुनियाभर में सराहा गया है।
यह भी पढ़े:- असल ज़िंदगी पर बनीं 7 दिल दहला देने वाली फिल्में, जो दिखाती हैं आतंकवादी हमलों की डरावनी सच्चाई
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित Raat ने हिंदी हॉरर सिनेमा को नया मोड़ दिया। रेवती का एक भूत से ग्रस्त महिला का किरदार आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म की सादगी, शानदार साउंड डिज़ाइन और बिना ज़्यादा स्पेशल इफेक्ट्स के डर पैदा करने का तरीका आज भी फ़िल्ममेकर्स को प्रेरित करता है।
Bhoot में अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर ने दमदार अभिनय किया है। यह फिल्म मुंबई की एक हाई-राइज़ बिल्डिंग को डर का घर बना देती है। बिना ओवरएक्टिंग या पुराने घिसे-पिटे डर के तरीकों के, इस फिल्म ने ये साबित कर दिया कि हॉरर फिल्मों को स्टाइलिश और रियलिस्टिक भी बनाया जा सकता है।
अनुष्का शर्मा की फिल्म Pari पारंपरिक हॉरर फिल्मों से काफी अलग है। इसमें भूत-प्रेत से ज़्यादा, डर उसके पीछे छिपी कहानियों और रहस्यों से आता है। फिल्म में काले जादू, रहस्यमयी ताक़तों और मानसिक तनाव को इतनी गहराई से दिखाया गया है कि डर आपके साथ काफी देर तक रहता है।
विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 ने हिंदी हॉरर को दोबारा ज़िंदा किया। एक पुरानी और सुनसान हवेली में बसे इस कहानी में प्यार, भूत और आत्मा की सच्ची लड़ाई दिखाई गई है। अदाह शर्मा का अभिनय और उनके शरीर में होते बदलाव दर्शकों को हैरान कर देते हैं। इस फिल्म में डर को बड़े स्तर पर दिखाया गया है।
इन फिल्मों में डर सिर्फ दिखाया नहीं गया, बल्कि हर सीन में महसूस होता है। अगर आप सच्चे हॉरर लवर हैं तो ये पांच फिल्में आपको जरूर देखनी चाहियें, लेकिन अकेले नहीं! क्योंकि कुछ डर ऐसे होते हैं जो आपके साथ ही रह जाते हैं…
यह भी पढ़े:- मई 2025 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 8 बॉलीवुड फिल्में, जानें रिलीज डेट, कास्ट और अन्य डिटेल्स