अगर आप कॉमेडी शोज़ देखने का शौक रखते हैं, तो अमेज़न प्राइम वीडियो आपके लिए किसी खज़ाने की तरह साबित हो सकता है. यहां आपको ऐसी वेब सीरीज मिलेंगी जिनकी कहानियां मज़ेदार होने के साथ-साथ दिलचस्प भी हैं. ये आपको हंसी से लोटपोट कर देंगी और कई बार सोचने पर भी मजबूर करेंगी. इस लिस्ट में पुष्पावल्ली से लेकर चाचा विधायक हैं हमारे और दुपहिया जैसी बेहतरीन वेब सीरीज शामिल हैं. अगर इनमें से कोई भी वेब सीरीज है जो आपने अब तक नहीं देखी है तो आइए आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं.
यह एक डार्क कॉमेडी सीरीज है, जिसकी कहानी ‘पुष्पावली’ नाम की लड़की पर आधारित है. वह एक लड़के के प्यार में इतनी दीवानी हो जाती है कि उसकी ज़िंदगी स्टॉकिंग तक पहुंच जाती है. शो में सुमुखी सुरेश की कॉमिक टाइमिंग और लेखन इसे अलग पहचान देती है. नवीन रिचर्ड और मनीष आनंद जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते हैं. इस वेब सीरीज के अब तक दो सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और दोनों ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं. IMDb पर इसे 7.4 की रेटिंग मिली है.
यह सीरीज एक टीनएजर की कहानी है जो IIT की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर जाता है. लेकिन जल्द ही उसे एहसास होता है कि यह माहौल उसके लिए बिल्कुल सही नहीं है. डार्क कॉमेडी के अंदाज़ में बनी यह सीरीज भारत के कोचिंग कल्चर पर व्यंग्य करती है. ऋत्विक साहोरे इसमें मुख्य भूमिका में नज़र आते हैं और इसे विस्वा कल्याण रथ ने बनाया है. IMDb ने इसे 8.1 की रेटिंग दी है.
यह शो इंजीनियरिंग कॉलेज के पहले साल के स्टूडेंट्स की जिंदगी पर आधारित है. हॉस्टल की मस्ती, दोस्ती, रैगिंग और पढ़ाई के बीच का यह सफर बेहद मजेदार और रिलेटेबल अंदाज में दिखाया गया है. इसमें नॉस्टैल्जिक पल, ह्यूमर और यारों वाली बॉन्डिंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. आदर्श गौरव, लव विश्वकर्मा और अहसास चन्ना इसमें लीड रोल में दिखाई देते हैं. यह सीरीज भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इसकी IMDb रेटिंग 8.5 है.
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की इस सीरीज में एक आम लड़के रॉनी की कहानी दिखाई गई है, जो अपने दोस्तों से झूठ बोलता है कि उसके चाचा विधायक हैं. इसी झूठ के चलते उसकी जिंदगी में कई हास्यास्पद हालात पैदा हो जाते हैं. इसमें जाकिर खान के अलावा कुमार वरुण, अल्का आमिन, जाकिर हुसैन, ओनिमा कश्यप और विनीत शर्मा जैसे कलाकार नज़र आते हैं. यह सीरीज अब तक तीन सीज़न के साथ प्राइम वीडियो पर मौजूद है. इसने IMDb पर 7.5 की रेटिंग हासिल की है.
सोनम नायर द्वारा निर्देशित यह हल्की-फुल्की मगर गहराई से जुड़ी कॉमेडी सीरीज है. कहानी काल्पनिक गांव ‘धड़कपुर’ की है, जो पिछले 25 साल से अपराध मुक्त रहा है. लेकिन जब गांव से एक नई मोटरसाइकिल चोरी होती है तो घटनाओं का सिलसिला बदल जाता है. इसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, शिवानी रघुवंशी, स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा और अंजुमन सक्सेना जैसे कलाकार दिखाई देते हैं. दुपहिया को IMDb पर 7.4 की रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: दिमाग फाड़ सस्पेंस लेकर आई 7 एपिसोड वाली ये क्राइम-थ्रिलर सीरीज, भूल जाएंगे ‘दृश्यम’, IMDb रेटिंग इतनी