ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लगातार बढ़ती दुनिया में अगर किसी कंटेंट हाउस ने साफ-सुथरी कॉमेडी, भावनात्मक जुड़ाव और रिश्तों की गर्माहट के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है, तो वह टीवीएफ (The Viral Fever) है. बीते कुछ वर्षों में टीवीएफ की वेब सीरीज ने दर्शकों को सिर्फ हंसाया ही नहीं, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और भावनाओं से भी गहराई से जोड़ा है. खास तौर पर कॉमेडी के साथ इमोशन्स को बैलेंस करना टीवीएफ की सबसे बड़ी ताकत रही है. यही वजह है कि इसकी कई वेब सीरीज ऐसी हैं, जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देख सकते हैं और हल्के-फुल्के मनोरंजन के साथ दिल से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. उनमें से एक ‘पंचायत’ है जो अपनी शुरुआत से ही हर किसी के दिल पर चढ़ी हुई है. अब यह अपने 5वें सीज़न के साथ जल्द लौटने की तैयारी में है. लेकिन उससे पहले आप टीवीएफ की उतनी ही मज़ेदार 5 अन्य फैमिली वॉच कॉमेडी सीरीज देख सकते हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
अगर आपको सफर पर आधारित कहानियां और भाई-बहनों के बीच की नोकझोंक भरी केमिस्ट्री पसंद है, तो ट्रिपलिंग आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. यह सीरीज तीन भाई-बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक एक रोड ट्रिप पर निकल पड़ते हैं. इस सफर के दौरान न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उलझनें सामने आती हैं, बल्कि आपसी रिश्तों की गहराई भी नए सिरे से उभरकर आती है. हल्के हास्य और भावनात्मक पलों से सजी यह कहानी एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा के रूप में सामने आती है. आईएमडीबी पर इसे 8.5 की रेटिंग मिली है.
पहली नजर में कोटा फैक्ट्री का विषय थोड़ा गंभीर लग सकता है, क्योंकि यह आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों के जीवन को दर्शाती है. लेकिन इसकी सादगी, सटीक ह्यूमर और यथार्थ के करीब प्रस्तुति इसे खास बना देती है. ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में बनी इस सीरीज में छात्रों का संघर्ष, दोस्ती और मोटिवेशन बेहद सहज तरीके से दिखाया गया है. यही कारण है कि हर उम्र का दर्शक इससे खुद को जोड़ पाता है. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 9 की शानदार रेटिंग प्राप्त है.
स्टैंडअप कॉमेडी में रुचि रखने वालों के लिए ह्यूमरसली योर्स एक शानदार अनुभव है. यह वेब सीरीज कॉमेडियन विपुल गोयल के जीवन से प्रेरित है, जहां उनके पर्सनल और प्रोफेशनल संघर्षों को हल्के-फुल्के मजाक के साथ पेश किया गया है. पारिवारिक जिम्मेदारियां, करियर की चुनौतियां और स्टेज के पीछे की सच्चाई को यह शो बेहद दिलचस्प तरीके से सामने लाता है. यह सीरीज ZEE5 पर उपलब्ध है और आईएमडीबी पर इसे 8.5 की रेटिंग मिली है.
90 के दशक की सादगी और बचपन की मासूमियत को महसूस करना चाहते हैं, तो ये मेरी फैमिली जरूर देखनी चाहिए. यह कहानी एक बच्चे की नजर से उसके परिवार और रोजमर्रा के छोटे-छोटे पलों को दिखाती है. यहां किसी बड़े ट्विस्ट या भारी ड्रामे की जगह साधारण जिंदगी की खूबसूरती देखने को मिलती है. यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है और आईएमडीबी पर इसे 8.9 की रेटिंग दी गई है.
एस्पिरेंट्स उन युवाओं की कहानी है, जो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. इस सीरीज में प्रतियोगी परीक्षाओं का दबाव, दोस्तों के बीच की बॉन्डिंग और जिंदगी के अहम फैसलों को बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है. नवीन कस्तूरिया की दमदार परफॉर्मेंस इस कहानी को और गहराई देती है. यह शो जहां एक ओर मुस्कुराने के मौके देता है, वहीं दूसरी ओर सोचने पर भी मजबूर करता है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.1 की बेहतरीन रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! इस जगह सबसे सस्ता हो गया फ्लैगशिप फोन