ओटीटी की मस्ट-वॉच हैं ये 5 वेब सीरीज, पहले एपिसोड से बना लेती हैं सबको दीवाना, सबकी IMDb रेटिंग 9 के पार

Updated on 25-Sep-2025

आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म्स हमारी रोज़मर्रा के एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा साधन बन चुके हैं. कभी फिल्में, कभी रियलिटी शो तो कभी वेब सीरीज़, यहां कंटेंट की भरमार है. लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसी शानदार सीरीज़ भी हैं जो सीधे दिल पर असर करती हैं और बिंज-वॉचिंग का असली मज़ा देती हैं. ये शोज़ ऐसे हैं जो पहले एपिसोड से ही दर्शकों को अपना फैन बना लेते हैं. खास बात यह है कि इन सबका IMDb स्कोर 9 से ऊपर है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. तो चलिए जानते हैं उन 5 जबरदस्त वेब सीरीज़ के बारे में, जिन्हें देखकर आप भी अगले सीज़न का इंतज़ार करने लगेंगे.

Scam 1992

अगर आपने अभी तक इस मास्टरपीस को नहीं देखा तो समझिए आपने वाकई में बहुत कुछ मिस कर दिया है. हंसल मेहता की बेहतरीन डायरेक्शन और प्रतीक गांधी की दमदार एक्टिंग ने इसे हर लिहाज़ से यादगार बना दिया. 1992 के मशहूर शेयर मार्केट स्कैम पर आधारित यह कहानी इतनी असली और दमदार है कि आप इससे नज़रें नहीं हटा पाएंगे. सोनी लिव पर उपलब्ध इस सीरीज़ की IMDb रेटिंग है धांसू 9.2, जो इसकी लोकप्रियता को साबित करती है.

Aspirants

TVF की यह सीरीज़ सिर्फ UPSC की तैयारी की झलक नहीं दिखाती, बल्कि दोस्ती, संघर्ष और सपनों के सफ़र को बेहद खूबसूरती से पेश करती है. तीन दोस्तों के सफर को देखकर दर्शक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. शुरुआत में इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और वहां इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला. यही वजह है कि IMDb पर इसे शानदार 9.1 की रेटिंग मिली है. फिलहाल आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Gullak

अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से हैं, तो यह सीरीज़ वाकई आपके दिल को छू जाएगी. घर-परिवार की नोकझोंक, भाई-बहनों की प्यारी तकरार और छोटी-छोटी खुशियों को इसमें इतने सहज तरीके से दिखाया गया है कि सबकुछ बिल्कुल असली लगता है. सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज़ के अब तक 4 सीज़न आ चुके हैं और इसकी IMDb रेटिंग भी 9.1 की है.

Panchayat

गांव की सादगी, हल्का-फुल्का देसी ह्यूमर और लोकल राजनीति का दिलचस्प तड़का – यही पंचायत की खासियत है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसकी कहानी में एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट का पंचायत ऑफिस में काम करना जितना साधारण लगता है, उतना ही मनोरंजक और रिलेटेबल भी बन जाता है. तीनों सीज़न सुपरहिट रहे हैं और इसे IMDb पर 9 रेटिंग मिली है.

Kota Factory

यह सीरीज़ सिर्फ कोचिंग सेंटर की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस छात्र की जद्दोजहद को दिखाती है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी-जान लगाता है. JEE की तैयारी, स्ट्रगल और लाइफ लेसन्स को ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम्स में इतनी खूबसूरती से दर्शाया गया है कि दिल को छू जाता है. नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस सीरीज़ को IMDb पर 9 की बढ़िया रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: इस एक खुलासे से बढ़ गया रोमांच, ख़ुशी से झूम उठे फैन्स, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :