2010 में कुछ लोगों ने The Viral Fever (TVF) नाम की एक कंपनी शुरू की. जिसका मकसद था युवाओं तक मजेदार और नया कंटेंट पहुंचाना. उस वक्त Netflix, Amazon Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स नहीं थे इसलिए TVF का कंटेंट एकदम ताजा और अलग लगा. TVF ने अपनी शानदार स्टोरीलाइन्स, बेहतरीन कास्टिंग और यूथ से कनेक्ट होने की वजह से जल्दी ही ढेर सारी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली.
पहले यह सिर्फ एक YouTube चैनल था, लेकिन अब इसका अपना TVF Play ऐप है. साथ ही, इसके कई शोज SonyLIV, MX Player, Netflix और Amazon Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं. हर शो की क्वालिटी टॉप-क्लास ह, और स्क्रिप्ट्स की वैरायटी इन्हें खास बनाती है. पंचायत का नया सीजन जुलाई में आने वाला है जिसे TVF ने ही बनाया है.
अगर आप पंचायत आने से पहले TVF के कुछ मजेदार शो देखना चाहते हैं तो आप इस वीकेंड से प्लान बना सकते हैं. यहां पर आपको TVF के टॉप शो की लिस्ट बता रहे हैं. इन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. अच्छी बात है कि इन शो को फैमली के साथ देखा जा सकता है.
Aspirants भी TVF की काफी पॉपुलर वेब-सीरीज है. इसको IMDb पर 9 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसको आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं. यह शो तीन दोस्त अभिलाश, गुरी और SK की UPSC की तैयारी की कहानी है. कहानी पास्ट और प्रेजेंट के बीच घूमती है, जो दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में उनकी स्ट्रगल और नतीजों को दिखाती है. इसको देखकर आपको इंस्पिरेशन और इमोशन दोनों मिलेंगे.
Gullak की इस वेब-सीरीज को भी IMDb पर 9 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसको आप SonyLIV पर देख सकते हैं. इसके अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं. भारत के छोटे शहर की गलियों में बसी मिश्रा फैमिली की दिल छूने वाली कहानियां देख आपका पूरा परिवार खुश हो जाएगा. यह शो मिडिल-क्लास परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी, छोटी-छोटी खुशियां, और तकरार को दिखाता है. यह शो हंसी, प्यार, और नॉस्टैल्जिया का परफेक्ट मिक्स है.
अगर आपने अभी तक Kota Factory नहीं देखी है तो आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं. इस वेब-सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं. इसको IMDb पर 9 रेटिंग मिली है. यह शो कोटा, राजस्थान में IIT की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाता है. कहानी वैभव के इर्द-गिर्द है, जो IIT का सपना लेकर कोटा आता है. वहां नए दोस्त, रूममेट्स, और टीचर जीतू भैया (जितेंद्र कुमार) उसकी जिंदगी का हिस्सा बनते हैं. ब्लैक-एंड-व्हाइट सिनेमैटोग्राफी और रियलिस्टिक अप्रोच इसे अलग बनाती है.
इस वेब-सीरीज को भी Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. इसको IMDb पर 9 रेटिंग मिली है. यह TVF का पहला शो है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आया था. यह शो आपकी पुराने जमाने की याद दिला देगा. इसकी कहानी साल 1998 में सेट है जहां बच्चे, फ्रेंडशिप, फैमली और दूसरे मिडिल क्लास फैक्टर्स को बखूबी दिखाया गया है.
यह भारत की पहली वेब-सीरीज थी, जिसके बाद TVF काफी फेमस हो गया. इसमें तान्या और मीकेश की लव स्टोरी दिखाई गई है. जो लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद साथ रहना शुरू करते हैं. रिलेटेबल ह्यूमर, केमिस्ट्री और मॉडर्न रिलेशनशिप्स को दिखाने वाली इस सीरीज को आप भी खूब पसंद करेंगे. इसको Zee5 या Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा