डर और रहस्य का अनोखा मेल दिखाती हैं ये हॉरर सीरीज, पहले एपिसोड से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस का खेल

Updated on 14-Aug-2025

अगर आप सोचते हैं कि हॉरर का असली रोमांच सिर्फ बड़े पर्दे पर ही महसूस किया जा सकता है, तो Zee5 की जिन टॉप हॉरर वेब-सीरीज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपकी यह सोच बदल सकती हैं. यहां आपको हर भाषा, हर अंदाज और हर तरह के जॉनर में डर का हर स्वाद मिलेगा. इनमें कहीं साइकोलॉजिकल खेल देखने को मिलता है, तो कहीं रूह कंपा देने वाली आत्माओं और प्रेतों की कहानियां. अगर आपको सस्पेंस, डरावनी कहानियां और भूत-प्रेत वाली फिल्में-सीरीज देखना पसंद है, तो Zee5 पर मौजूद ये शानदार हॉरर सीरीज आपकी रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं जो आपको लंबे समय तक डर का एहसास दिलाती रहेंगी.

Parchayee: Ghost Stories by Ruskin Bond: यह हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज रस्किन बॉन्ड की सबसे डरावनी भूत-प्रेत की कहानियों पर आधारित है. इसमें कुल 12 अलग-अलग एपिसोड हैं, जिनमें कभी चौंकाने वाली, तो कभी रहस्यमयी कहानियां देखने को मिलती हैं, जो हमेशा साइकोलॉजिकल गहराई से भरी रहती हैं. IMDb पर इसे 5.3 की रेटिंग मिली है.

Andhar Maya

यह Zee5 की पहली मराठी हॉरर वेब सीरीज है, जो 30 मई 2025 को रिलीज हुई थी. कहानी खत्तू परिवार की है, जो हर साल कोकण में मौजूद अपनी पुरानी हवेली में इकट्ठा होता है. लेकिन इस बार घटनाएं सामान्य नहीं लगतीं. वहां वंशानुगत श्राप, अनकहे राज़ और जानलेवा हादसों का सिलसिला शुरू हो जाता है. परिवार के सदस्य एक-एक करके गायब होने लगते हैं, और साथ ही पुराने झगड़े और शक गहरे होते जाते हैं. IMDb पर इसकी रेटिंग 6.5 है.

Bhram

कल्कि कोचलिन की मुख्या भूमिका वाली यह सीरीज एक नॉवेलिस्ट की कहानी है, जो PTSD से जूझते हुए अपनी भूली यादों और सच की तलाश में निकलती है. सफर के दौरान उसे आत्मिक और अलौकिक रहस्यों का सामना करना पड़ता है. यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर से आगे बढ़कर हॉरर और मायावी सच्चाई का मेल पेश करती है. इसकी IMDb रेटिंग 6.3 है.

Daayan

IMDb पर 7 रेटिंग वाली इस सीरीज में तिन्हा दत्ता और मोहित मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. कहानी काले जादू, डायन और परिवार के अंधकारमय रिश्तों को सामने लाती है. Zee5 पर उपलब्ध यह शो डर और सस्पेंस को कहानी के साथ जबरदस्त तरीके से जोड़ता है.

Kannamoochi

तमिल भाषा की यह वेब सीरीज मातृत्व की संवेदनाओं और खौफ को एक सुनसान घर की पृष्ठभूमि में दिखाती है. मां-बेटी की यह कहानी अजीब और डरावनी घटनाओं में उलझकर एक नया डर पैदा करती है. IMDb पर इसकी रेटिंग 6.4 है.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: देशभक्ति के रस से भर देंगी ये फिल्में, आज़ादी के मौके पर जरुर देखें, 1 नंबर वाली देख सैल्यूट के लिए उठ जाएगा हाथ

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :