OTT की दुनिया में अगर किसी कंटेंट हाउस ने क्लीन कॉमेडी, इमोशनल कनेक्शन और फैमिली वैल्यूज़ के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है, तो वह है The Viral Fever (TVF)। TVF की खास बात यही रही है कि इसकी कहानियां बड़े ड्रामे या ज़रूरत से ज़्यादा शोर शराबे के बिना, सीधे दिल तक पहुंचती हैं। रोज़मर्रा की ज़िंदगी, रिश्तों की उलझनें और छोटी-छोटी खुशियों को जिस सादगी से TVF दिखाता है, ऐसा शायद ही कोई कर पाता है, इसी कारण TVF की लगभग सभी वेब सीरीज हर उम्र के दर्शकों के लिए खास होती है।
इसी वजह से Panchayat जैसी वेब सीरीज लोगों के दिलों पर राज कर रही है और अब दर्शक Panchayat Season 5 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसके सबसे चर्चित किरदारों यानि बनराकस-बिनोद को कैसे भुलाया जा सकता है, इनके कारण ही आप और आपका परिवार खुलकर हंस पाते हैं। अगर Panchayat की वापसी से पहले आप कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर आराम से एन्जॉय किया जा सके, तो TVF की ये वेब सीरीज आपके लिए परफेक्ट हैं।
TVF Tripling उन लोगों के लिए है जिन्हें सफर, भाई-बहनों की नोकझोंक और रिश्तों की गहराई पसंद है। तीन भाई-बहनों की अचानक शुरू हुई रोड ट्रिप के दौरान उनके बीते झगड़े, अधूरे सवाल और आपसी लगाव धीरे-धीरे सामने आता है। हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ इसमें ऐसे इमोशनल पल हैं, जो परिवार के साथ देखने पर और भी असर छोड़ते हैं।
पहली नज़र में गंभीर लगने वाली Kota Factory असल में संघर्ष, दोस्ती और उम्मीद की बेहद सच्ची कहानी है। IIT की तैयारी कर रहे छात्रों की ज़िंदगी को ब्लैक-एंड-व्हाइट फॉर्मेट में दिखाती यह सीरीज न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि पैरेंट्स को भी गहराई से जोड़ती है। इसकी सादगी और ईमानदार ट्रीटमेंट ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
अगर आप कॉमेडी की दुनिया के पीछे की सच्चाई देखना चाहते हैं, तो Humorously Yours एक बेहतरीन चॉइस है। स्टैंड-अप कॉमेडियन की ज़िंदगी, करियर की चुनौतियां और पारिवारिक जिम्मेदारियों को यह शो हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करता है, जो मुस्कान के साथ सोचने पर भी मजबूर करता है।
90s की मासूमियत और बचपन की गर्माहट को फिर से जीना हो, तो Yeh Meri Family जरूर देखें। बच्चों की नज़र से दिखाई गई यह कहानी बिना किसी ज़बरदस्ती के ड्रामे के, रोज़मर्रा की ज़िंदगी की खूबसूरती को बेहद प्यारे तरीके से सामने रखती है।
वहीं Aspirants UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की कहानी है, जहां दोस्ती, दबाव और ज़िंदगी के बड़े फैसले साथ-साथ चलते हैं। दमदार अभिनय और रियलिस्टिक कहानी इसे सिर्फ एक एग्ज़ाम सीरीज नहीं, बल्कि ज़िंदगी की सीख बना देती है।
अगर आप Panchayat Season 5 का इंतज़ार कर रहे हैं, तो तब तक TVF की ये वेब सीरीज आपका वीकेंड न सिर्फ एंटरटेनिंग बल्कि दिल से जुड़ा हुआ बना देंगी।
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 4 जल्द होगी रिलीज़? जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, ऑफिशियल अपडेट और अन्य डिटेल्स