malgudi days
आज के दौर में जहां कुछ लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग सिनेमाघरों में परिवार या दोस्तों के साथ फिल्म देखने का आनंद लेते हैं। लेकिन डिजिटल युग में ओटीटी की लोकप्रियता आसमान छू रही है। यह एक ऐसी जगह बन गई है, जहां पुरानी और नई दोनों तरह की फिल्में व सीरीज आसानी से उपलब्ध हैं, जो मनोरंजन के लिए ढेर सारे विकल्प पेश करती हैं।
हमने ओटीटी पर ‘मिर्जापुर’, ‘गुल्लक’, ‘पंचायत’, ‘द फैमिली मैन’, और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी शानदार फिल्मों और वेब सीरीज को देखा है, हालांकि, इन्हें केवल हमने ही नहीं देखा है, देश और विदेश के लाखों करोड़ों लोग भी उन्हें पसंद कर रहे हैं। इन्हें यूजर्स की ओर से टॉप रेटिंग भी मिली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पुराना टीवी शो आज भी अपनी कहानी की वजह से लोगों के दिलों पर राज करता है? यह शो 1986 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था और आज भी चर्चा में है।
हम जिस टीवी शो की बात कर रहे हैं, वह 39 साल से दर्शकों का दिल जीत रहा है आज भी इसका इसका नाम सुनते ही चेहरों पर मुस्कान खिल उठती है, इस शो को हम सभी ‘मालगुडी डेज’ नाम से जानते हैं। यह शो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ और अपनी सादगी व गहराई से लोगों का दिल जीत लिया। आरके नारायण की रचना पर आधारित इस शो को मेकर्स ने उधार लिए गए पैसों से बनाया था, फिर भी इसके 13 एपिसोड (इंग्लिश) और 50 से अधिक एपिसोड (हिंदी) ने इतना प्यार बटोरा कि आज भी लोग इसकी बातें करते हैं।
इस शो की इसकी IMDb रेटिंग 9.4 है, जो इसकी लोकप्रियता का गवाही दे रही है। शो के पहले तीन सीजन का निर्देशन शंकर नाग ने किया, जबकि चौथे सीजन को कविता लंकेश ने संभाला।
‘मालगुडी डेज’ की कहानी इतनी प्रभावशाली थी कि 80 के दशक में इसकी लोकप्रियता चरम पर थी। भारतीय रेलवे ने कर्नाटक के अरसालु रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन कर इस शो को सम्मान दिया था। यह शो न सिर्फ मनोरंजन देता है, बल्कि उस दौर की सादगी और ग्रामीण जीवन की झलक भी दिखाता है, जो आज के पंचायत जैसे शो से अलग लेकिन उतना ही आकर्षक है।
अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं, तो यह अब यूट्यूब पर उपलब्ध है, जहां आप इसके पुराने एपिसोड्स का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, 2020 में इसी नाम से एक फिल्म भी रिलीज हुई थी। और भी बेहतर अनुभव के लिए आप इसे अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस शो को किशोर मूडबिद्री ने लिखा और निर्देशित किया, जिन्होंने अपनी कला से इसे अमर बना दिया।
जहां ओटीटी पर ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ जैसे आधुनिक शो दर्शकों को बांधे रखते हैं, वहीं ‘मालगुडी डेज’ साबित करता है कि अच्छी कहानी और सरल प्रस्तुति हमेशा कालजयी होती है। यह शो नई पीढ़ी को भी अपनी ओर खींच रहा है, जो पुराने दौर की कहानियों को जानने में रुचि रखते हैं।
यह भी पढ़ें: नए अकाउंट में ट्रांसफ़र करना चाहते हैं PF का पैसा? मिनटों में हो जाएगा काम, ये रहा छोटा सा ऑनलाइन प्रोसेस