Best Horror Movie: अगर आपको भी हॉरर फिल्म पसंद आती है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब भी दर्शकों को रोंगटे खड़े कर देने पर मजबूर कर देती है. अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपके लिए जरूर देखने लायक है.
सात साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी डर के मामले में हाल ही में रिलीज हुई Chhori 2 जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर देती है. हॉरर फिल्मों का असली मज़ा तभी है जब उन्हें देखने के बाद आपका दिल तेजी से धड़कने लगे और आप अकेले स्क्रीन के सामने बैठने से भी डर जाएं.
आजकल भले ही हॉरर फिल्मों में कॉमेडी का तड़का देखने को मिल रहा हो, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनके डरावने दृश्य आज भी याद आ जाएं तो नींद उड़ जाती है. इन्हीं में से एक है 2018 में रिलीज हुई फिल्म Hereditary. जिसे हॉरर जॉनर की सबसे बेहतरीन और डरावनी फिल्मों में गिना जाता है.
Hereditary को मशहूर निर्देशक Ari Aster ने बनाया था. यह फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्मों में से एक रही. रिपोर्ट्स के अनुसार इसने लगभग 87.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 755 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था. IMDb ने इस फिल्म को 7.3 की रेटिंग दी, जो यह साबित करता है कि दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने इसे शानदार रिस्पॉन्स दिया.
फिल्म की सबसे दिलचस्प घटना इसके ट्रेलर से जुड़ी है. जानकारी के अनुसार, Ari Aster ने शुरुआत में Hereditary को करीब 3 घंटे का बनाया था, लेकिन बाद में इसे एडिट कर 2 घंटे 7 मिनट का कर दिया गया. IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार जब फैमिली फ्रेंडली फिल्म Peter Rabbit थिएटर्स में चल रही थी, तब गलती से शुरुआत में Hereditary का ट्रेलर चला दिया गया. नतीजा यह हुआ कि हॉल में बैठे बच्चों और उनके माता-पिता डर के मारे चीखते-भागते नजर आए. थिएटर का माहौल इतना भयावह हो गया कि तुरंत स्क्रीन बंद करनी पड़ी और सभी दर्शकों को माफी के तौर पर फ्री मूवी पास दिए गए.
फिल्म की कहानी एक बूढ़ी महिला की मौत से शुरू होती है, जिसके बाद घर में अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं. उसकी बेटी अपनी मां से जुड़ने के लिए एक औरत की मदद लेती है, लेकिन इसके बाद हालात और ज्यादा डरावने हो जाते हैं. धीरे-धीरे उसे अपनी मां के बारे में एक ऐसा राज पता चलता है जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. फिल्म के कई सीन्स इतने खतरनाक हैं कि आप इसे अकेले देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे.
सिनेमाघरों के बाद अब Hereditary कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इसे आप Apple TV पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह फिल्म Netflix और Amazon Prime Video पर भी स्ट्रीम की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे